New Delhi News: एनसीसीएफ-नैफेड मोबाइल वैन से 24 रुपए प्रति किलो बेचेगी प्याज, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में खुदरा बिक्री

- दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में प्याज की खुदरा बिक्री
- मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
New Delhi News. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को 24 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज की खुदरा बिक्री के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसीएफ, नैफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन दिल्ली के साथ-साथ मुंबई और अहमदाबाद में खुदरा बिक्री करेगी और ग्राहकों को सस्ती दर पर प्याज मिल सकेगी।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस अवसर पर कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और मूल्य स्थिरीकरण प्रयासों के माध्यम से विभिन्न प्रत्यक्ष हस्तक्षेपों ने हाल के महीनों में मुद्रास्फीति दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में आज से प्याज का लक्षित निपटान शुरू हो रहा है। इसकी खुदरा बिक्री एनसीसीएफ, नैफेड और केंद्रीय भंडार के आउटलेट्स और मोबाइल वैन के माध्यम से और नैफेड व एनसीसीएफ के वितरण भागीदारों के माध्यम से भी की जा रही है। प्याज की कीमतों के रुझान के अनुसार, देश भर में इस कवरेज को व्यापक, गहन और विविध बनाया जाएगा। इस वर्ष प्याज का उत्पादन 307.71 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत अधिक है।
Created On :   4 Sept 2025 9:00 PM IST