New Delhi News: अन्नपूर्णा देवी ने कहा - जीएसटी में सुधार से मध्यमवर्ग को मिलेगी बड़ी राहत

अन्नपूर्णा देवी ने कहा - जीएसटी में सुधार से मध्यमवर्ग को मिलेगी बड़ी राहत
  • जीएसटी परिषद द्वारा लिया ऐतिहासिक निर्णय
  • ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत

New Delhi News. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह सुधार मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के साथ-साथ महिलाओं, किसानों और छोटे उद्यमियों को भी व्यापक लाभ पहुंचाएगा।

अन्नपूर्णा देवी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के 'इज ऑफ लिविंग' और 'आत्मनिर्भर भारत' के विज़न की दिशा में एक ठोस पहल बताते हुए कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा और विकसित भारत के लक्ष्य को और सशक्त बनाएगा।

बता दें कि जीएसटी परिषद ने कर ढांचे को सरल बनाते हुए अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को बनाए रखने तथा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस कदम से रोज़मर्रा की उपभोग वस्तुएँ, किसानों के उपकरण, शिक्षा सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएँ और इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होंगे।

Created On :   4 Sept 2025 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story