New Delhi News: देश भर में 100 ब्रांड स्टोर खोलेगा एमएमटीसी-पैम्प, 80 टन सोना बिकता है सालाना

- सालाना 70 से 80 टन सोना बेचता है एमएमटीसी
- देश भर में 100 ब्रांड स्टोर खोलेगा एमएमटीसी-पैम्प
New Delhi News. केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाला एमएमटीसी-पैम्प अपनी रिटेल विस्तार योजनाओं के तहत देश भर में 100 ब्रांड एक्सपीरियंस स्टोर खोलेगा। इसकी घोषणा यहां एमएमटीसी-पैम्प के सीईओ और चीफ़ फाइनैंशियल एण्ड टेक्नोलॉजी ऑफिसर सुमित गुहा ने यहां की। उन्होंने बताया कि भले ही सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसकी मांग में कमी नहीं आई है। कीमत बढ़ने से कम वजन वाले सोने के सिक्के की मांग बढ़ी है। गुहा ने यह बात राजधानी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 में अपना ब्रांड एक्सपीरिएंस स्टोर लॉन्च करते हुए कही। बता दें कि एमएमटीसी-पैम्प सालाना 70 से 80 टन सोना बेचता है।
गुहा ने कहा कि देश में कंपनी का यह दूसरा ब्रांड स्टोर है। इसके पहले राजधानी के रोहिणी में ऐसा ब्रांड स्टोर खोला जा चुका है। इस स्टोर में उपभोक्ताओं के लिए 24 कैरट 999.9+ शुद्धतम सोने एवं चांदी के कॉयन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह लॉन्च उत्कृष्टता एवं प्रमाणिकता के साथ उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ऐसे तीन और ब्रांड स्टोर खोले जाएंगे। यह प्रयोग कामयाब रहा तो पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से ऐसे 100 ब्रांड स्टोर खोलने की योजना है।
Created On :   5 Sept 2025 7:04 PM IST