- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब बिना वर्दी और बैच बिल्ले के चला...
Nagpur News: अब बिना वर्दी और बैच बिल्ले के चला रहे ऑटो, बेखौफ है चालक

- यातायात पुलिस विभाग का दावा
- इनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई
- कोई अपराधी ऑटो चला रहा है या सचमुच ऑटो चालक पहचान कर पाना मुश्किल हो गया
Nagpur News. संतरानगरी की किसी भी सड़क पर ऑटो चलते देखा जा सकता है, अगर कुछ दिखाई नहीं देता है, तो उनके शरीर पर वर्दी, सीने पर लटकता बिल्ला और कंधे पर बैच। पहले शहर में चलनेवाले ऑटो चालकों की यह पहचान हुआ करती थी। अब सचमुच कोई ऑटो चालक ऑटो चला रहा है या फिर कोई अपराधी, पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। यातायात पुलिस तमाम प्रकार के अभियान तो चला रही है, लेकिन बिना वर्दी पहने, बैच और बिल्ला लगाए ऑटो चालकों के खिलाफ कब सघन अभियान शुरू करेगी। यह कहना मुश्किल है। हालांकि पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इसके लिए अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस का दावा अगर सही है, तो सचमुच शहर की सड़कों पर करीब 70 फीसदी ऑटो चालक ऑटो चलाना बंद कर देंगे, क्योंकि यह बिना वर्दी के इतनी तेज गति से ऑटो चलाते हैं कि उन्हें हादसे का डर नहीं रहता है। उन्हें यह बात पता है कि बिना वर्दी के ऑटो चलाने पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। इसलिए बेखौफ होकर सड़कों पर फर्राटे से ऑटो चला रहे हैं। देखने में आया है कि रात के समय बिना वर्दी के आपराधिक छवि वाले भी ऑटो लेकर घूमते रहते हैं।
सुनसान सड़क पर अकेले व्यक्ति को देखकर लूटपाट करते हैं। पिछले दिनों गणेशपेठ थानांतर्गत एक होटल के कुक को ऑटो में सवार तीन आरोपियों ने लूट लिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। बिना वर्दी के ऑटो चलाना तो अब मानों चलन में शुमार हो गया है। अब कोई भी ऑटो चालक बिना वर्दी के ही ऑटो चलाना अपनी शान समझता है। वह ट्रैफिक पुलिस के सामने से ही ऑटो में सवारियों को ठूंस- ठूंसकर निकलता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस का कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी यह तक नहीं पूछता कि तुम्हारे ऑटो चलाक होने की वर्दी कहां है।
कई ऑटो चालक तो ऐसे हैं कि जब से वह ऑटो चला रहे हैं, कभी न तो वर्दी बनाई और न ही उनके पास कोई लाइसेंस है। जब ऑटो चलाने का लाइसेंस ही नहीं है तो बैच और बिल्ला निकालना दूर की बात हो गई है। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए आरटीओ ने जो नियम तय किए हैं, उन नियमों की शहर में कैसे सरेआम धज्जियां उड रही हैं, यह जानने की आरटीओ अधिकारियों के पास फुर्सत ही कहां है। ट्रैफिक पुलिस भी ऑटो चालकों से सांठ- गांठ की तर्ज पर काम चलाते रहती है। जब ऑटो चालकों के खिलाफ कोई धरपकड़ अभियान शुरू किया जाता है, तब ट्रैफिक पुलिस वाले खुद ही उन्हें कार्रवाई दिखाने के लिए चालान कार्रवाई करवाने की सलाह देकर कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करते हैं।
सीताबर्डी से कामठी, मानेवाडा से सीताबर्डी, सीताबर्डी से वाडी, डिफेंस, कोराडी, वर्धा, वर्धमान नगर, भंडारा रोड, कामठी रोड सहित किसी भी सड़क पर निकल जाने पर बिना वर्दी के ऑटो चालक नजर आ जाएंगे। शहर के भीतर ट्रैफिक पुलिस की आंखोंं के सामने बिना वर्दी के बेखौफ होकर ऑटो चलाए जा रहे हैं।
कार्रवाई तो शुरू की गई है
लोहित मतानी, पुलिस उपायुक्त, यातायात पुलिस विभाग का कहना है कि शहर में अब वर्दी के बिना ऑटो नहीं चलने देंगे, वर्दी पहनकर ही ऑटो चला सकेंगे, क्योंकि बिना वर्दी के ऑटो चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
Created On :   15 July 2025 8:54 PM IST