- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- देह व्यापार का हुआ भांडाफोड़, पुलिस...
Nagpur News: देह व्यापार का हुआ भांडाफोड़, पुलिस की छापामार कार्रवाई में 5 महिलाओं को पकड़ा

- महिला दलाल ही चला रही थी अड्डा
- स्पॉ सेंटर की आड़ में चल रहा था धंधा
- 2 से 5 हजार रुपए में होती थी सौदेबाजी
- क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस दस्ते की कार्रवाई
Nagpur News. स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार अड्डे का क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा दस्ते की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कार्रवाई 14 जुलाई 2025 को हुई। अपराध शाखा सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गश्त कर रहे थे, इस दौरान सूचना के आधार पुलिस ने स्टेशन सीताबर्डी की सीमा के भीतर टूरिस्ट प्लाजा बिल्डिंग, दुकान नंबर 4/5, मेट्रो स्पा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फॉर यूनिसेक्स में छापा मारा, जहां आरती अक्षय मरस्कोल्हे प्लॉट नंबर 5, गोपाल नगर, राणा प्रताप नगर नाम की आरोपी महिला को वित्तीय लाभ के लिए ग्राहकों को वेश्यावृत्ति के लिए जगह उपलब्ध कराते हुए और पीड़ित लड़कियों को वेश्यावृत्ति में शामिल होते हुए पाया गया।
आरोपियों के कब्जे से 4 महिला पीड़ितों को रिहा कराया गया। इस दौरान नकद 2,500 रुपये, एक डीवीआर, 2 मोबाइल फोन और अन्य सामग्री सहित करीब 37,730 रुपए की जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन सीताबर्डी में धारा 143(2) आईपीसी के साथ-साथ अनैतिक तस्करी निवारण अधिनियम की धारा 3,4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सीताबर्डी पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया।
Created On :   15 July 2025 6:40 PM IST