- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फाइल लौटाने के बाद याद आया कि, ऑडिट...
Nagpur News: फाइल लौटाने के बाद याद आया कि, ऑडिट करना है

- विधान भवन के सामने बहुमंजिला इमारत का मामला
- फिर होगा थर्ड पार्टी के साथ मूल्यांकन
Nagpur News राज्य सरकार ने विधान भवन के सामने स्थित बहुमंजिला इमारत को अधिग्रहित करने का निर्णय कई सालों पहले ही ले लिया, लेकिन सरकारी काम की सुस्त रफ्तार के कारण यह अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इसके पूर्व इस इमारत का दो बार ऑडिट हुआ आैर उसमें जो कीमत सामने आई उससे इमारत मालिक संतुष्ट नहीं हुए। पीडब्ल्यूडी के डिवीजन-2 से थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का फैसला हुआ आैर तत्संबंधी फाईल डिवीजन-2 को भेजी गई थी। डिवीजन-2 ने इस पर कोई काम न करते हुए फाइल डिवीजन-1 को लाैटा दी थी। लापरवाही ध्यान में आने पर डिवीजन-2 के शाखा अभियंता ने हाल ही मंे यहां का ऑडिट किया। नए सिरे से इमारत के मूल्यांकन का काम किया जा रहा है।
अधीक्षक अभियंता ने जताई थी नाराजगी : डिवीजन-2 ने फाइल देखे बगैर वापस लौटाने पर अधीक्षक अभियंता (एसई) ने इसे गंभीरता से लेकर कड़ी नाराजी जताई थी। इस फाइल के साथ एसई की नोट लगी थी। ऐसा माना गया था कि, डिवीजन-2 ने नोट भी नहीं पढ़ी थी। इस लापरवाही के लिए एसई ने अपने स्तर पर कार्यकारी अभियंता से बात की। कार्यकारी अभियंता नए थे, इसलिए उन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने इस पर संज्ञान लिया आैर शाखा अभियंता को काम पर लगाया।
शीघ्र सामने आ सकती है कीमत : विधान भवन के सामने स्थित बहुमंजिला इमारत को सुरक्षा के लिए खतरनाक मानते हुए इसका आगे का काम दो दशक पहले रोक दिया गया था। राज्य सरकार ने इस इमारत को खरीदने का प्रस्ताव दिया, जिसे इमारत मालिक ने काफी पहले मान लिया था। सरकार ने यह जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी थी। पीडब्ल्यूडी के डिवीजन-1 ने इस इमारत का ऑडिट करते हुए इसका 60 करोड़ 91 लाख रुपए मूल्यांकन किया था। बात नहीं बनी, तो दोबारा ऑडिट किया गया आैर इसका मूल्यांकन बढ़कर 69 करोड़ 23 लाख हो गया था। इस पर भी बात नहीं बनी थी, तो सरकार ने पीडब्ल्यूडी से थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्णय लिया। यह कार्यक्षेत्र डिवीजन-2 में नहीं आता, इसलिए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता के आदेश पर थर्ड पार्टी ऑडिट की जिम्मेदारी डिवीजन-2 को दी गई थी। डिवीजन-2 ने इस पर कोई काम नहीं किया आैर यह फाइल लौटा दी थी। लापरवाही ध्यान में आने पर डिवीजन-2 का शाखा अभियंता घटनास्थल पहंुचा आैर इमारत का ऑडिट किया। अब मूल्यांकन का काम चल रहा हैै आैर शीघ्र ही इमारत की कीमत सामने आ सकती है।
Created On :   15 July 2025 12:41 PM IST