Nagpur News: युवक को फंसाने वाहन की डिक्की में रखा एमडी, मास्टर माइंड गुल्लू और भाई फरार

युवक को फंसाने वाहन की डिक्की में रखा एमडी, मास्टर माइंड गुल्लू और भाई फरार
  • वाहन की डिक्की में रखवाया एमडी- 3 गिरफ्तार
  • मास्टर माइंड गुल्लू और भाई फरार

Nagpur News. कपिलनगर थानांतर्गत एमडी ड्रग्स का एक ऐसा खेल खेला गया, जिसमें एक युवक को फंसा दिया गया। उसके दोपहिया वाहन की डिक्की में एमडी रखवा दी गई। यह बदले की भावना से किया गया। इसके पीछे फरार आरोपी गुल्लू ढिल्लन के दिमाग ने काम किया। उसके खिलाफ कपिलनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ा, तो सारी कहानी का पर्दाफाश हो गया।

इन्हें लिया हिरासत में

क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के दस्ते ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अनिकेत नवरंग गणवीर (32) बाबादीपसिंह नगर प्लाट नंबर 910, मनप्रीतसिंह अरजिंदरसिंह ढिल्लन (31) बाबादीप सिंह नगर प्लॉट नंबर 18, सुशीला ले आउट, कपिलनगर और रोहित राजेश भैसारे (33) मिसाल ले-आउट निवासी का समावेश है।

यह विवाद बना कारण

कड़ी पूछताछ में भंडारा निवासी आरोपी अनिकेत ने पुलिस को बताया कि गुल्लू और रंधावा परिवार के बीच मार्च 2025 को गुरुद्वारा प्रबंधन संभालने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में रंधावा परिवार ने गुल्लू के खिलाफ कपिलनगर थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने गुल्लू और उसके साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

बदले की भावना से काम

यूनिट 5 के अनुसार, अनिकेत ने बताया कि गुल्लू ने मनप्रीतसिंह के फोन से मुझे फोन किया और युवराज की एक्टिवा में एमडी रखने को बोला। रोहित से 21 हजार रुपए की 10 ग्राम एमडी खरीदने के बाद युवराजसिंह को फंसाने के लिए उसकी एक्टिवा की डिक्की में एमडी रखी गई।

गुप्त सूचना पर पकड़ी ड्रग्स

यूनिट 5 के दस्ते के हवलदार अनीस खान ने गुप्त सूचना के आधार पर युवराजसिंह रंधावा से 36 हजार रुपए की 8.28 ग्राम एमडी ड्रग्स व एक्टिवा (क्रमांक एम एच 49 ए डब्ल्यू - 6659) सहित 86 हजार रुपए का माल जब्त किया। कपिलनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार किया गया।

गुल्लू ने रची साजिश

क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के दस्ते के पुलिस निरीक्षक संदीप बुवा को आरोपी गुरुविंदर सिंह उर्फ गुल्लू ढिल्लन और उसके भाई सुखविंदरसिंह उर्फ काला ढिल्लन की तलाश है। आरोपी गुल्लू ने ही एमडी ड्रग्स पीड़ित परिवार के बेटे के दोपहिया वाहन में रखवाने की साजिश रची थी। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 14 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सोमवार की इन तीनों की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर न्यायालय में दोबारा पेश किया जाएगा। गुल्लू ढिल्लन के खिलाफ इसके पहले भी कपिलनगर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इस प्रकरण में गुल्लू और उसके भाई काला के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कपिलनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। गुल्लू की दो मामले में तलाश है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक संदीप बुवा कर रहे हैं।

Created On :   14 July 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story