Nagpur News: ब्रांड एम्बेसडर ट्रांसजेंडर मनपा की उपेक्षा से हैरान

ब्रांड एम्बेसडर ट्रांसजेंडर मनपा की उपेक्षा से हैरान
  • मिशन ‘स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ में काफी सक्रिय हैं
  • पहल को वह मान्यता और प्रचार नहीं मिल पा रहा

Nagpur News शहर में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को मनपा (महानगरपालिका) के किसी मिशन के अंतर्गत ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है, जो कि सामाजिक समावेशन की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा सकती थी। लेकिन दुर्भाग्यवश, इस पहल को वह मान्यता और प्रचार नहीं मिल पा रहा है, जिसकी यह हकदार है।

सार्वजनिक रूप से सराहना : नागपुर मनपा द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” मिशन के अंतर्गत कई ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए गए हैं। इन एम्बेसडर्स में से अधिकांश निष्क्रिय हैं, लेकिन आंचल वर्मा नामक ट्रांसजेंडर प्रतिनिधि पूरी सक्रियता से अभियान में भाग ले रही हैं। इसके बावजूद न तो उनके नाम को कहीं प्रचारित किया जा रहा है, और न ही उनके कार्यों की सार्वजनिक रूप से सराहना हो रही है।

अफसोसजनक है यह : ट्रांसजेंडर समुदाय पहले ही कई बुनियादी मानवीय अधिकारों से वंचित हैं। ऐसे में यदि कोई प्रतिनिधि आगे आकर समाज हित में कार्य कर रहा है, तो उसे पहचान और सम्मान मिलना अत्यंत आवश्यक है। अफसोस की बात है कि मनपा की ओर से इस दिशा में कोई विशेष प्रयास नहीं किया जा रहा। समाज में उनके लिए आज भी कोई सुरक्षित सार्वजनिक स्थान नहीं है, न ही शिक्षा और नौकरी के अवसर सहज उपलब्ध हैं। पहचान, सम्मान और सुरक्षित जीवन की यह लड़ाई अब भी अधूरी है।

सारथी फाउंडेशन लड़ रहा लड़ाई : विदर्भ के नागपुर शहर में स्थित सारथी फाउंडेशन पिछले 19 वर्षों से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए लगातार काम कर रहा है। यह संस्था न केवल ट्रांसजेंडर को पहचान दिलवाने में मदद करती है, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, शिक्षा व नौकरी के अवसर देने, मेडिकल ट्रीटमेंट कराने, और ब्लैकमेलिंग से सुरक्षा देने जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। विशेष रूप से उन ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए जो अपने घरों से निकाले जा चुके हैं, या जो बेसहारा हैं। सारथी फाउंडेशन ने जीवन संवारने का काम किया है। अब तक 4000 से अधिक ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा से जोड़ना इस संस्था की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

पता नहीं वो दिन कब आएगा : जब हम भी लोगों के साथ, बराबरी में चल सकेंगे। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अगले जन्म भी मुझे ट्रांस ही बनाना ताकि मैं फिर से अपने समुदाय के हक़ के लिए लड़ सकूं। -आंचल वर्मा, तृतीयपंथीय कार्यकर्ता, एनएमसी स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एम्बेसडर

Created On :   15 July 2025 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story