- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सेंड बैक फॉर्म बंद हॉस्टल में...
Nagpur News: सेंड बैक फॉर्म बंद हॉस्टल में प्रवेश नहीं, समन्वय की है भारी कमी

- वर्ष 2024-25 में स्वाधार को भी शामिल किया गया था
- हजारों छात्रों ने वहां आवेदन किया था
- स्वाधार के सेंड बैक फॉर्म की प्रक्रिया जल्द बंद होने से हजारों छात्रों को वंचित रहना पड़ रहा है
Nagpur News. हॉस्टल की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में वर्ष 2024-25 में स्वाधार को भी शामिल किया गया था। हजारों छात्रों ने वहां आवेदन किया था। इस ऑनलाइन प्रक्रिया में जिन छात्रों को हॉस्टल में प्रवेश नहीं मिला, उन्हें स्वाधार में शामिल किया जाना था। लेकिन स्वाधार के ‘सेंड बैक’ फॉर्म की प्रक्रिया जल्द बंद होने से हजारों छात्रों को वंचित रहना पड़ रहा है।
कोई सूचना नहीं मिली
मानव अधिकार संरक्षण मंच ने इस संदर्भ में एक निवेदन में जानकारी दी। संगठन ने कहा कि, पोर्टल पर स्वाधार के संबंध में छात्रों को कोई सूचना न मिलने के कारण, जब छात्रों ने सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की, तो उन्हें बताया गया कि प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। हाल ही में पिछले महीने, विभाग ने पोर्टल पर स्वाधार के लाभ के लिए ‘सेंड बैक’ फॉर्म उपलब्ध कराया था। यह फॉर्म बहुत कम समय के लिए शुरू किया गया था। लेकिन जानकारी न होने से कई छात्र यह फॉर्म नहीं भर सके। इससे हजारों छात्र स्वाधार के लाभ से वंचित हो रहे हैं। छात्रों की प्राप्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, मानव अधिकार संरक्षण मंच के माध्यम से सामाजिक कल्याण विभाग के आयुक्त को ऑनलाइन निवेदन भेजकर विभाग से पूछताछ की गई, तो पता चला कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है।
ऑनलाइन फॉर्म तत्काल शुरू करें : आशीष फुलझेले
मानव अधिकार संरक्षण मंच के सचिव आशीष फुलझेले ने कहा कि, छात्रों की आर्थिक तंगी की स्थिति के कारण स्वाधार के माध्यम से उनकी शिक्षा पूरी करने का सुनहरा अवसर सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए ‘सेंड बैक’ का ऑनलाइन फॉर्म तत्काल शुरू किया जाए, ताकि किसी भी पात्र छात्र के साथ अन्याय न हो।
Created On :   14 July 2025 5:08 PM IST