- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण...
Nagpur News: परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाएं - विजयलक्षमी बिदरी

- नागपुर विभाग में जारी एमएसआरडीसी परियोजनाओं की समीक्षा की गई
- परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाएं
Nagpur News. विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने नागपुर विभाग के जिलों में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) की विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने और इस संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिला प्रशासन और भूमि अभिलेख विभाग को दिए। विभागीय आयुक्त बिदरी की अध्यक्षता में विभागीय आयुक्तालय में हुई बैठक में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम की परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की समीक्षा की गई। राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक मनुज जिंदाल, सह आयुक्त पुनर्वास प्रदीप कुलकर्णी, उपजिलाधिकारी इंदिरा चौधरी, राज्य सड़क विकास निगम के प्रशासक (नवनगरे) निशिकांत सुके, भूमि अभिलेख विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और साथ ही नागपुर विभाग के सभी जिलाधीश, भूमि अभिलेख विभाग के जिला अधीक्षक, उपविभागीय अधिकारी और तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में नागपुर-गोंदिया एक्सप्रेसवे, भंडारा-गढ़चिरोली, नागपुर-चंद्रपुर, पवनार से पात्रादेवी (शक्तिपीठ) एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण और संयुक्त गणना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती बिदरी ने इन परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने, जमीन की गणना पूरा करने और संयुक्त गणना रिपोर्ट तुरंत भूमि अधिग्रहण अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अभिलेख के उपअधीक्षक ने राज्य सड़क विकास निगम से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार तुरंत गणना करना चाहिए और संयुक्त गणना रिपोर्ट संबंधित भूमि अधिग्रहण अधिकारी और जिलाधीश को प्रस्तुत करनी चाहिए। बिदरी ने संबंधित जिला अधीक्षक भूमि अभिलेख, जिलाधीश और संयुक्त निदेशक भूमि अभिलेख को समय-समय पर गणना कार्य की समीक्षा करने की सूचना की। इसी तरह, निर्धारित अवधि के भीतर गणना और संयुक्त गणना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के संबंध में सभी संबंधितों के लिए एक समय-सारिणी तय की जानी चाहिए और इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।
Created On :   14 July 2025 6:08 PM IST