- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पकड़ में आई तिकड़मबाजी, 2861 अवैध...
Nagpur News: पकड़ में आई तिकड़मबाजी, 2861 अवैध नल कनेक्शन रद्द , मनपा ने की कार्रवाई

- 10 जोन में मनपा व ओसीडब्ल्यू की टीम ने की जांच
- कार्रवाई से अवैध कनेक्शन लेने वालों के छूटे पसीने
Nagpur News नागपुर शहर के विविध हिस्सों में नागपुर महानगरपालिका व ऑरेंज सिटी वाटर (ओसीडब्ल्यू) ने संयुक्त कार्रवाई कर 2861 अवैध नल कनेक्शन रद्द किए हैं। जनवरी से जून 2025 के बीच सभी 10 जोन में मनपा व ओसीडब्ल्यू की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
जांच में हुआ खुलासा : मनपा व ओसीडब्ल्यू द्वारा सभी जोन के घरों में नल कनेक्शन की जांच की गई। इस दौरान अनेक घरों में मीटर के पहले ही नल कनेक्शन जोड़े जाने का खुलासा हुआ। इसके अलावा अवैध नल कनेक्शन, एक बार रद्द किए अवैध कनेक्शन दोबारा शुरू करने और एक ही जगह दो कनेक्शन जोड़ने का ध्यान में आया। मनपा व ओसीडब्ल्यू टीम ने जोन स्तर पर उपरोक्त विषय का संज्ञान लेकर नल कनेक्शन बंद करने की कार्रवाई गई। इसमें मीटर तक पानी पहुंचने के पहले नल कनेक्शन जोड़े वाले 255 लोगों पर कार्रवाई की। इसके अलावा 1882 अवैध नल कनेक्शन, एक बार रद्द किए अवैध कनेक्शन दोबारा शुरू करने वाले 118 लोग और एक ही जगह दो कनेक्शन वाले 606 लोगों पर, ऐसे कुल 2861 अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जोन अनुसार कार्रवाई : दस जोन में सर्वाधिक 922 स्थानों पर कार्रवाई आशीनगर जोन में की गई। जोन में क्षेत्रों का विस्तार और सुचारू जलापूर्ति करने की दृष्टि से आशीनगर जोन को दो भागों में विभाजित किया गया है। इसमें आशीनगर जोन-ए में 615 और आशीनगर जोन-बी में 307, कुल 922 अवैध कनेक्शन मिले। सभी कनेक्शन बंद किए गए हैं। इसके अलावा सतरंजीपुरा जोन में 760, धंतोली जोन में 328, लकड़गंज जोन में 234, लक्ष्मीनगर जोन में 163, धरमपेठ जोन में 134, गांधीबाग जोन में 96, नेहरूनगर जोन में 95, मंगलवारी 84 और हनुमाननगर जोन में 45 स्थानों पर अवैध नल कनेक्शन काटे गए हैं।
बेलतरोड़ी में जलापूर्ति विभाग की लापरवाही : इन दिनों बेलतरोड़ी स्थित डी मार्ट के पास बनी पानी की टंकी से हर दूसरे दिन ओवर फ्लो होकर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। एक ओर जहां नागरिक सालभर पानी की किल्लत झेलते हैं, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र जल प्रदाय विभाग की लापरवाही के कारण बहुमूल्य पानी यूं ही नालियों में बहता नजर आ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि टंकी से पानी का ओवरफ्लो होना अब आम बात बन चुकी है। लगभग हर दूसरे दिन एक से दो घंटे तक लगातार पानी बहता रहता है, जिससे आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जागरूक नागरिक ने बनाया वीडियो : एक जागरूक नागरिक ने इस घटना का वीडियो बनाकर संबंधित विभाग को शिकायत भी दी थी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। समस्या जस की तस बनी हुई है। न ही पानी के संचालन के लिए कोई सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है और न ही टंकी की निगरानी के लिए कोई उचित व्यवस्था है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संकट झेलते हुए भी इतनी मात्रा में पानी का बर्बाद होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
Created On :   15 July 2025 1:37 PM IST