- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छात्रों को मिलेंगे उनके पसंदीदा...
Nagpur News: छात्रों को मिलेंगे उनके पसंदीदा विषय के शिक्षक, कलाध्यापक संघ की शिक्षा मंत्री से अपील

- कलाध्यापक संघ का शिक्षा मंत्री को निवदेन
- छात्रों को मिलेंगे उनके पसंदीदा विषय के शिक्षक
Nagpur News. कला विषय और कला शिक्षकों की छात्र-केंद्रित मांगों को न्याय दिलाने के संबंध में महाराष्ट्र राज्य कलाध्यापक संघ महामंडल के शिष्टमंडल ने राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे के साथ सकारात्मक चर्चा की। दादाजी भुसे ने सकारात्मक चर्चा करते हुए कहा कि कला, खेल और कार्यानुभव जैसे विषय छात्रों और मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, और नई पद सृजन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके बाद जल्द ही छात्रों को कला, खेल और कार्यानुभव विषयों के शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, महामंडल के अन्य चार मुद्दों पर भी चर्चा कर अन्य समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
कला विषय और कला शिक्षकों के मुद्दों के लिए निवेदन देते समय राज्य अध्यक्ष नरेंद्र बारई, राज्य महासचिव दिगंबर बेंडाले, राज्य सह-महासचिव प्रकाश पाटील, नासिक विभाग के विभागीय उपाध्यक्ष सी.एच. पाटील, नागपुर विभाग के विभागीय उपाध्यक्ष किशोर सोनटक्के, राज्य प्रचार प्रमुख राजेंद्र भोसले, जलगांव जिला संघ के सचिव किरण मगर और नासिक जिला संघ के उपाध्यक्ष दिनेश निकम उपस्थित थे।
Created On :   14 July 2025 6:44 PM IST