- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑनलाइन सेवाएं प्रदान कर नागरिकों का...
Nagpur News: ऑनलाइन सेवाएं प्रदान कर नागरिकों का जीवन आसान बनाएं - काटकर

- सरकार से सेवाएं प्राप्त करना नागरिकों का अधिकार
- तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए तकनीक को अद्यतन किया जाएगा
Nagpur News. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को नागरिकों तक तेज़ी से पहुंचाकर नागरिकों का जीवन आसान बनाने के लिए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने की नीति अपनाई गई है। इसके लिए, सभी सेवाएं ऑनलाइन और तेज़ी से प्रदान करके नागरिकों का जीवन आसान बनाने की अपील महाआईटी कॉर्पोरेशन मुंबई के प्रबंध निदेशक संजय काटकर ने की।
सदर स्थित बचत भवन में जिले के सेवा केंद्र चालकों के साथ हुई बैठक में सेवा गारंटी अधिनियम के कार्यान्वयन और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले केंद्र चालकों के क्षेत्रीय कार्य के बारे में काटकर बोल रहे थे। इस अवसर पर निवासी उपजिलाधीश अनूप खांडे, महाआईटी महाप्रबंधक मकरंद पुरटकर, फारूक शेख जिला परियोजना प्रबंधक नागपुर और उमेश घुग्घुसकर जिला प्रबंधक भंडारा आदि उपस्थित थे।
काटकर ने जिलाधीश कार्यालय और जिला परिषद के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओं की समीक्षा की और समाधान बताया। उन्होंने कहा कि सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सरकार से सेवाएं प्राप्त करना नागरिकों का अधिकार बन गया है। सरकार की मंशा है कि इन सेवाओं को अधिसूचित कर शीघ्र मिले इसके लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाए।
15 अगस्त तक ज़्यादा से ज़्यादा सेवाओं को ऑनलाइन करने के सरकार के निर्देश दिए हैं। नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने पर ही नागरिकों में प्रशासन के प्रति सकारात्मक वातावरण बनेगा। ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करते समय आने वाली तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए तकनीक को अद्यतन किया जाएगा।
Created On :   15 July 2025 8:02 PM IST