- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में दो दुकानों से भारी...
Nagpur News: नागपुर में दो दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री जब्त

- तंबाकू और पान मसाले पर बड़ी कार्रवाई
- गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
Nagpur News एक सनसनीखेज खुलासे के बाद, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के गुप्तचर विभाग ने रामटेक के नगरधन में दो किराना दुकानों पर छापा मारकर प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाला का बड़ा जखीरा जब्त किया है। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जिसमें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक इन पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया गया।
एफडीए की टीम ने नगरधन के कोला रोड पर स्थित नासरे किराना एंड जनरल स्टोर्स और अभिलाष किराना एंड जनरल स्टोर्स पर एक साथ कार्रवाई की। नासरे किराना स्टोर से 137.87 किलो प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाला, जिसकी कीमत 1 लाख 29 हजार रुपये थी, जब्त किया गया। इस दुकान के संचालक शंकर रमानी नासरे और मालक अक्षय शंकर नासरे के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई शुरू की गई। दूसरी ओर, अभिलाष किराना स्टोर्स से भी भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई। एफडीए अधिकारी रावसाहेब वाकडे और राजेश यादव की अगुवाई में इस दुकान से 119.54 किलो तंबाकू और पान मसाला, जिसकी कीमत 98 हजार 115 रुपये थी, जब्त किया गया। दुकान के संचालक अभिलाष राधेशाम वाघमारे के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई।
क्यों है यह सामग्री खतरनाक? : प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाला स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। ये पदार्थ कैंसर जैसे जानलेवा रोगों का कारण बन सकते हैं। महाराष्ट्र सरकार ने 20 जुलाई 2023 को अधिसूचना क्रमांक सुसजा/अधिसूचना/4/4/2023/05 के तहत इनकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद, इन दुकानों में अवैध रूप से इनका भंडारण और बिक्री की जा रही थी। एफडीए अधिकारियों ने दोनों दुकानों से जब्त सामग्री को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, भारतीय दंड संहिता की धारा 273 और अन्य प्रावधानों के तहत दुकान संचालकों और मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रामटेक पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार के पीछे के तार जोड़े जा सकें।
नागरिकों से सहयोग की अपील : एफडीए के सह आयुक्त (नागपुर विभाग) के.आर. जयपुरकर और सहायक आयुक्त (गुप्तचर) ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी प्रतिबंधित तंबाकू या पान मसाले की बिक्री की जानकारी मिले, तो वे तुरंत एफडीए कार्यालय, 5वां माला, बी-विंग, प्रशासकीय इमारत क्र.2, सिविल लाइन्स, नागपुर में संपर्क करें। यह कार्रवाई न केवल अवैध व्यापार पर नकेल कसने का प्रयास है, बल्कि जनता को यह संदेश भी देती है कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एफडीए की इस मुहिम से नगरधन और आसपास के क्षेत्रों में अवैध तंबाकू व्यापार पर लगाम लगने की उम्मीद है।
Created On :   15 July 2025 4:23 PM IST