- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लापरवाही - परीक्षार्थियों को थमा...
लापरवाही - परीक्षार्थियों को थमा दिए पुराने पाठ्यक्रम के प्रश्न-पत्र
- भूल सुधार कर नया प्रश्न पत्र देने में लगा दिए 2 घंटे
- परीक्षार्थियों को थमा दिए पुराने पाठ्यक्रम के प्रश्न-पत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा जारी है। बुधवार को इस परीक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बीएसडब्लू के छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी जब सुबह 9.30 बजे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे, तो प्रश्न-पत्र देख कर उनके होश उड़ गए। दरअसल इन विद्यार्थियों को पुराने पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न-पत्र थमा दिए गए थे। विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत की, तो नए पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने में 2 घंटे का समय निकल चुका था। इस भीषण गर्मी में इस तरह इंतजार करते हुए विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि बुधवार को बीएसडब्ल्यू के भाषा विषय की परीक्षा थी। इसमें मराठी, अंग्रेजी और हिंदी भाषा का समावेश था। यह गड़बड़ी मराठी भाषा के पेपर में हुई है। विद्यार्थियों के अनुसार, प्रश्न-पत्र देख कर साफ पता चल रहा था कि गड़बड़ी की शिकायत करने के बाद आनन-फानन में यह नए प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं। इस गलती के कारण विवि की लचर कार्यप्रणाली एक बार फिर खुल कर सामने आई है।
नुकसान नहीं होने देंगे
डॉ.प्रफुल्ल साबले, परीक्षा नियंत्रक नागपुर विश्वविद्यालय के मुताबिक पुराने पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न-पत्र देने की गलती हुई है, लेकिन इसे फौरन सुधार भी लिया गया। परीक्षा शुरू करने में थोड़ा समय हुआ, लेकिन हम किस भी विद्यार्थी का नुकसान नहीं होने देंगे।
Created On :   25 May 2023 7:04 PM IST