मेडिकल में भुगतान रसीद घोटाले की जांच हुई तेज

मेडिकल में भुगतान रसीद घोटाले की जांच हुई तेज
चार सदस्यीय विशेष समिति तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में हुए रसीद घोटाले को लेकर प्रबंधन ने गंभीरता दिखाई है। इस घोटाले की जांच करने चार सदस्यीय विशेष समिति तैयार की गई है। करीब 7-8 कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। जांच समिति दो दिन में अपनी रिपोर्ट अधिष्ठाता काे सौंपेगी। रिपोर्ट मिलते ही संबंधित दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये ने यह जानकारी दी है।

इस तरह करते थे ‘खेल’

उल्लेखनीय है कि 16 जून को दैनिक भास्कर ने ‘मेडिकल में खेला’ इस शीर्षक अंतर्गत मेडिकल की भुगतान रसीद में हो रही हेराफेरी के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान मेडिकल प्रबंधन ने लिया है। बता दें कि मेडिकल के भुगतान काउंटर क्रमांक 66 पर बैठे कर्मचारी मरीजों या उनके परिजनों से विविध जांच समेत अन्य शुल्क वसूलते थे। इसके बदले में रसीद दी जाती थी। इस रसीद में जाे भुगतान राशि लिखी जाती थी, वह पूरी वसूली जाती थी। बाद में हेराफेरी कर दूसरी रसीद बनायी जाती थी, जिसमें भुगतान राशि को बदलकर 10 या 20 फीसदी कर दिया जाता था। मामला तब उजागर हुआ जब दैनिक भास्कर ने अपनी खबर में बताया कि 570 रुपए की रसीद बदलकर बाद में हेराफेरी कर 120 रुपए कर दी गई। यानी एक ही रसीद में मेडिकल के 450 रुपए का गबन किया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने खबर पर चर्चा की, तो घोटाला होने की पुष्टि हो गई। यह खेल कैसे किया जा रहा है, इसका पता लगाया गया। The management has shown seriousness regarding the receipt scam in the Medical Hospital.अब दोषियों का पता लगाने की बारी आई है। अधिष्ठाता ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शरद कुचेवार के नेतृत्व में एक विशेष जांच समिति नियुक्त की है। समिति के अन्य सदस्यों में डॉ. मोहम्मद फैजल, डॉ. मनीष ठाकरे व प्रशासकीय अधिकारी संजीव देशमुख को शामिल किया गया है। बुधवार को जांच रिपोर्ट अधिष्ठाता को सौंपी जाने की संभावना है।

स्वरूप गंभीर है

घोटाला हुआ है और इसका स्वरूप गंभीर है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. राज गजभिये, अधिष्ठाता, मेडिकल

Created On :   21 Jun 2023 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story