Nagpur News: ताडोबा-व्याघ्र प्रकल्प बफर स्थित गांवों में वन ई सेवा केन्द्र

ताडोबा-व्याघ्र प्रकल्प बफर स्थित गांवों में वन ई सेवा केन्द्र
  • बफर क्षेत्र के गांव तक पहुंचा इंटरनेट
  • सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए नहीं चलना पड़ेगा पैदल
  • गांव में रहकर ही मिलेगा लाभ

Nagpur News अब बफर स्थित गांव में भी इंटरनेट पहुंच गया है। वन विभाग के ई सेवा केन्द्र के माध्यम से ऐसा हो सका है। इससे अब यहां निवासियों को आसानी से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। आज का युग प्रौद्योगिकी का युग है, जो इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर और अन्य तकनीकों पर निर्भर है। कई सरकारी योजनाएं अब ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से लागू की जा रही हैं। हालांकि, ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र के कई गांवों में ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण ग्रामीणों को ऐसी सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके अलावा, इन गांवों में वन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं। लेकिन अब इसका लाभ गांव में ही मिलेगा।

चंद्रपुर स्थित ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प ने डिजिटल समावेशन और नागरिक-केंद्रित वन प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए "वन ई-सेवा केंद्र" पहल शुरू की है। इसके तहत ऑनलाइन वन-संबंधित सेवाएं सीधे बफर क्षेत्र के समुदायों तक पहुंचाई जा रही हैं। "इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन हाल ही में डॉ. अशोक रामजी उईके, आदिवासी विकास मंत्री एवं चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री के हथों किया गया है।

इन सेवाओं का मिलेगा लाभ -

वन विभाग की सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं के लिए आवेदन स्वीकार करना।

वन, पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्रों और संरक्षित क्षेत्रों की सीमा रेखा नक्शे उपलब्ध कराना।

सेतु केंद्रों में उपलब्ध सभी सेवाएं। विभिन्न बैंकिंग सेवाएं जैसे: नया बचत खाता खोलना, राशि जमा करना और निकालना, सावधि जमा (एफ.डी.), आवर्ती जमा (आर.डी.)। बिजली बिल भुगतान, डीटीएच टी.वी. रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज आदि सेवाएं अगले चरण में शामिल की जाएगी।

इन जगहों पर लाभ -

मारोडा (वन परिक्षेत्र कार्यालय मूल), मुधोली (वन परिक्षेत्र कार्यालय मोहर्ली), मोहर्ली (वन परिक्षेत्र कार्यालय मोहर्ली), वरवट (वन परिक्षेत्र कार्यालय चंद्रपुर), वायगांव खु. (वन परिक्षेत्र कार्यालय खडसंगी), वासेरा (वन परिक्षेत्र कार्यालय शिवणी), शिवणी (वन परिक्षेत्र कार्यालय शिवणी), मदनापुर (वन परिक्षेत्र कार्यालय पळसगांव), पळसगांव (वन परिक्षेत्र कार्यालय पळसगांव)।


Live Updates

  • 3 May 2025 3:09 PM IST

    बफर क्षेत्र के कई गांवों में ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी

    अब बफर स्थित गांव में भी इंटरनेट पहुंच गया है। वन विभाग के ई सेवा केन्द्र के माध्यम से ऐसा हो सका है। इससे अब यहां निवासियों को आसानी से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। आज का युग प्रौद्योगिकी का युग है, जो इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर और अन्य तकनीकों पर निर्भर है। कई सरकारी योजनाएं अब ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से लागू की जा रही हैं। हालांकि, ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प के बफर क्षेत्र के कई गांवों में ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण ग्रामीणों को ऐसी सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके अलावा, इन गांवों में वन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं। लेकिन अब इसका लाभ गांव में ही मिलेगा।

Created On :   3 May 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story