Nagpur News: ग्रामीण क्षेत्र में घनकचरा प्रबंधन के लिए कंपोस्ट खाद उत्पादन

ग्रामीण क्षेत्र में घनकचरा प्रबंधन के लिए कंपोस्ट खाद उत्पादन
  • स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिप की पहल
  • अभियान की शुरुआत, 15 सितंबर तक चलेगी विशेष मुहिम

Nagpur News शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में भी घनकचरा प्रबंधन बस के बाहर होता देख जिला परिषद ने उसका विकल्प ढूंढ लिया है। कंपोस्ट गड्ढों में कचरा भरकर जैविक खाद उत्पादन किया जाएगा। जमीन की उर्वरा क्षमता बढ़ाने के लिए खाद का उपयोग खेती में किया जाएगा। महाराष्ट्र दिवस के औचित्य पर 1 मई से कंपोस्ट खाद उत्पादन विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 10 मई तक पहले टप्पे में कंपोस्ट गड्ढे भरने का नियोजन किया है।

तीन चरणों में होगा अमल : स्वच्छ भारत मिशन (टप्पा-2) अंतर्गत जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्र में जैविक कचरे का प्रबंधन करने -"कंपोस्ट गड्ढा भरेंगे, अपना गांव स्वच्छ करेंगे' िवशेष अभियान चल रही है। 1 मई से शुभारंभ कर 15 सितंबर तक 3 चरणों में अभियान पर अमल किया जाएगा।

1 से 10 मई दरमियान कंपोस्ट गड्ढों में कचरा और गोबर का लेअर बिछाया जाएगा। ग्राम पंचायत, महिला बचत समूह, युवक मंडल, स्वच्छता समिति तथा स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को इसमें सहभागी किया जाएगा।

दूसरे चरण में 11 मई से 31 अगस्त दरमियान भरे गए गड्ढों को ठीक से ढंका जाएगा। गड्ढे में आद्रता नियंत्रित रखी जाएगी। आवश्यक लगने पर कचरे को अच्छे तरिके से मिक्स किया जाएगा।

तीसरे चरण में 1 से 15 सितंबर दरमियान कंपोस्ट गड्ढे में तैयार जैविक खाद का परीक्षण कर वर्गीकरण किया जाएगा। छन्नी से छानकर साबूत रह गया कचरा अलग निकालकर दानेदार खाद किसानों में वितरित किया जाएगा।

यह होगा लाभ : किसान उसका खेती में उपयोग करने पर जमीन की उर्वरा क्षमता बढ़ेगी और अच्छी फसल आने से किसानों काे लाभ मिलेगा। रासायनिक खाद के बदले खेत को जैविक खाद मिलेगी और कचरा ठिकाने लगने से पर्यावरण की सुरक्षा होगी। एक प्रयोग से दोहरा लाभ मिलेगा।

हजारों टन जैविक खाद का उत्पादन : कंपोस्ट गड्ढों में जैविक खाद उत्पादन की विशेष मुहिम चलाने से हजारों टन जैविक खाद का उत्पादन किया जाएगा। जिले में 2635 सार्वजनिक और 1254 घरेलु कंपोस्ट गड्ढे हैं। जिला परिषद ने तहसील और ग्रामीण स्तर पर विशेष मुहिम पर अमल कर कंपोस्ट गड्ढों में जैविक खाद उत्पादन किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के बीच योग्य समन्वय साधकर मुहिम चलाने का नियोजन किए जाने की जानकारी पानी व स्वच्छता विभाग उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल उंदीरवाड़े ने दी।

Created On :   2 May 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story