- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीआईएससीई परीक्षा परिणाम घोषित ,...
Nagpur News: सीआईएससीई परीक्षा परिणाम घोषित , महविश शमिका नागपुर शहर में अव्वल

- 10वीं और 12वीं के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया
- महविश को 10वीं की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक
- देवांशी भीसीकर को 12वीं में 89 प्रतिशत अंक
Nagpur News काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के कक्षा 10वींं इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) और कक्षा 12वीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) के परिणाम घोषित किए। इस परीक्षा में शहर के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
10वीं में स्थिति ः मैरी पॉशपिन्स अकेडमी की छात्रा महविश अमजद खान ने 10वीं की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस छात्रा ने नागपुर से संभावित अव्वल स्थान प्राप्त किया है। चंदा देवी सराफ स्कूल की छात्रा शमिका संदीप सेलगावकर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शमिका सेलगावकर के अलावा वैदिक झा 96.6 प्रतिशत, गुरुप्रसाद दामोदरे 96.6 प्रतिशत और आरुश शेंडे ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
12वीं में सफलता ः चंदा देवी सराफ स्कूल की ही छात्रा देवांशी भीसीकर ने 12वीं में 89 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 12वीं में प्रांजल जैन 83 प्रतिशत, पारस कामी 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं मैरी पॉशपिन्स अकेडमी की छात्रा कनिष्का उईके 96.6 प्रतिशत, सेजल वाघ 96.4 प्रतिशत, गुरुप्रित कौर गुरुचरण सिंह 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस स्कूल के 38 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।
महविश का लक्ष्य साइंटिस्ट बनना : महविश खान भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर शोध विश्वविद्यालय में पढ़ाई पूरी कर साइंटिस्ट बनना चाहते हैं। महविश ने कहा कि सेल्फ स्टडी के साथ फिजिकल एक्सरसाइज और मेडिटेशन से तन्मयता हासिल हुई।
शमिका को स्पेस रिसर्चर की लगन : शमिका सेलगावकर को स्पेस साइंस रिसर्च डेवलपर बनने का सपना है। उसे अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान और विकास में काम करना है। शमिका ने बताया कि नियमित अध्ययन से काफी आसानी हुई।
Created On :   2 May 2025 12:59 PM IST