- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक की चपेट...
Seoni News: अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक की चपेट में आए तीन लोग घायल

- घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नागपुर की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 7051अनियंत्रित होकर पलट गया।
Seoni News: डूंडासिवनी थाना अंतर्गत नगझर बायपास में हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक की चपेट में आकर पिता पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपारा के अब्दुल कलाम वार्ड निवासी वसीम खान अपने छह वर्षीय बेटे सिजान के साथ कार क्रमांक एमपी 20सीसी 0398 से सिवनी से वापस अपने घर जा रहा था।
नगझर बायपास के पास सिजान के साथ वे हाइवे किनारे गन्ने का जूस पी रहे थे, तभी नागपुर की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 7051अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर पिता पुत्र के अलावा हाथ ठेला चालक साहिबे खान घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार और हाथ ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जीप ने बाइक को मारी टक्कर
छपारा थाना के सूखामाल गांव के पास जीप की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि सिंगोड़ी निवासी रामकुमार अपनी बाइक क्रमांक एमपी 22 जेडई 8604 से अपने घर जा रहा था। ग्राम नयेगांव तिगड्डा के पास बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 17 बीए 0642 ने बाइक को टक्कर मार दी।
Created On :   3 May 2025 1:21 PM IST