Nagpur News: सिम्बॉसिस कॉलेज के पास गश्त बढ़ाई, पुलिस आयुक्त ने 6 लोगों को दबोचा

सिम्बॉसिस कॉलेज के पास गश्त बढ़ाई, पुलिस आयुक्त ने 6 लोगों को दबोचा
  • पारडी बाजार, पुनापुर रोड पर भी लगाई गश्त
  • अवैध गतिविधियों के लिए थानाधिकारी को फटकार

Nagpur News असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा करने के इरादे से खुद पुलिस आयुक्त डॉ. रवींंद्र सिंगल सड़क पर उतरे और पारडी थाना क्षेत्र में गश्त लगाई। सिम्बॉसिस कॉलेज के पास विद्यार्थियों सहित छह संदिग्धों को दबोच लिया। इसके लिए पारडी थानाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस आयुक्त को थानाधिकारी का काम करना पड़ा। महकमे के लोग पुलिस आयुक्त के निशाने पर होने से हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस आयुक्त डॉ. रवींंद्र सिंगल सड़क पर उतरे। अपने कॉफिले के साथ वे पारडी बाजार, पुनापुर अादि थानों पर गश्त लगाते हुए पारडी थाने पहुंचे। इसके पूर्व सिम्बॉसिस कॉलेज के पास उन्हें संदिग्ध स्थिति में पीयूष देवीदास क्षीरसागर (24), म्हाडा क्वार्टर, आदित्य िवजय येनुकर (21), संतोष कुमार शारदा राम (दोनों देवी नगर), नमन यशवंत त्यागी (19), आर्यन रवि नेलवान (21) (दोनों सिम्बॉसिस कॉलेज के होस्टल िनवासी और अंकित राजू भोयर (25) खापा निवासी अंधेरे में बैठे हुए दिखे। वह नशा कर रहे थे। इनमें से कुछ विद्यार्थी हैं। उनकी गतिविधियां देखकर पुलिस आयुक्त टीम के साथ उनके पीछे दौड़ेे और उन्हें दबोच लिया।

इस प्रकरण मंे पारडी थानाधिकारी मंदा मनगटे का वायरलेस पर लोकेशन खंगाला और उन्हें मौके पर बुलाया। थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियां देखकर थानाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। यह भी सवाल किया कि आपका डीबी क्वाड़ क्या कर रहा है? नियमित थाने के अधिकारी व स्क्वाड गश्त क्यों नहीं लगा रहे हैं। उनके बाद उनका काफिया थाने में गया। पारड़ी थाना स्मार्ट सिटी में आता है,हालहि में उसकी आलिशान इमारत का निर्मान किया गया है। रखरखाव देखकर भी फटकार लगाई गई है। उस दौरान उन्होंने यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गरूड़,पुलिस दीदी,डीबी क्वाड़ द्वारा की गई कार्रवाई का ब्याैरा प्राप्त किया गया,लेकिन कार्रवाई ना के बराबर होने से उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त द्वारा थानों का औचक निरीक्षक करने से थानाधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। गत दिनों ऐसे की निरीक्षक के दौरान एमआईडीसी थाने के तीन उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को निलंबीत किया गयाहै। वे सिक की आड़ में अवकाश पर गए थे। पुलिस आयुक्त का सख्त रवैया देखकर सिक पर गए गई लोग डयुटी पर आए है। उन्हें मेडिकल प्रमानपत्र मांगा गया है अन्यथा उन पर कार्रवाई होने की चेतावनी दी गई है।


Created On :   2 May 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story