New Delhi News: कांग्रेस का आरोप, पीली मटर पर आयात शुल्क न होने के कारण अदाणी समूह को हो रहा भारी मुनाफा

कांग्रेस का आरोप, पीली मटर पर आयात शुल्क न होने के कारण अदाणी समूह को हो रहा भारी मुनाफा
  • महाराष्ट्र, मप्र, उप्र, गुजरात और राजस्थान के किसानों को हो रहा नुकसान
  • कांग्रेस का आरोप, पीली मटर पर आयात शुल्क न होने के कारण
  • अदाणी समूह को हो रहा भारी मुनाफा

New Delhi News. कांग्रेस ने पीली मटर दाल के आयात को लेकर अदाणी समूह पर निशाना साधा है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा है कि पीली मटर पर आयात शुल्क न होने के कारण आयात की गई मटर घरेलू दालों की तुलना में काफी कम कीमत पर बाजार में पहुंच रही है, जिससे पीली मटर के सबसे बड़े आयातक अडानी समूह को भारी मुनाफा हो रहा है। यह एक और स्पष्ट उदाहरण है कि कैसे तथाकथित आत्मनिर्भर भारत वास्तव में मोदानी-निर्भर भारत बनकर रह गया है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 2024-25 में भारत ने 67 लाख टन से ज्यादा दालों का आयात किया, जिनमें से लगभग 30 लाख टन पीली मटर थी। पीली मटर पर आयात शुल्क न होने के कारण, आयात की गई मटर घरेलू दालों की तुलना में काफी कम कीमत पर बाजार में पहुंच रही है। आयातित मटर की कीमत 3,500 रुपए प्रति क्विंटल है, जो घरेलू दालों के 7,000-8,000 रुपए प्रति क्विंटल के एमएसपी का लगभग आधा है। नतीजतन, सस्ते आयात ने बाजार में बाढ़ ला दी है, जिससे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए घरेलू दालें प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रही हैं और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Created On :   7 Oct 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story