बिहार चुनाव-2025: सोशल मीडिया पर है चुनाव आयोग की नजर, पोस्ट पर भी लागू हुई आदर्श आचार संहिता

- राजनीतिक दल, नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी आदर्श आचार संहिता लागू है
- एआई के इस्तेमाल पर भी दिशानिर्देश
- सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है
New Delhi News. भोजपुरी गायक और भाजपा नेता पवन सिंह के वैवाहिक जीवन को लेकर ‘एक्स’ पर चल रही खबरों के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनावी माहौल को खराब न होने देने के लिए राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी है। आयोग ने राजनीतिक दलों और नेताओं को सलाह दी है कि वह प्रतिद्वंदी दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के उन सभी पहलुओं की आलोचना करने से बचें जो सार्वजनिक गतिविधियों से संबंधित न हों।
यह भी पढ़े -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 अक्टूबर को दिल्ली में करेंगे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा समीक्षा बैठक
आयोग ने गुरुवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई है। ये प्रावधान उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा सोशल मीडिया सहित इंटरनेट पर पोस्ट की जा रही सामग्री पर भी लागू होंगे। आयोग ने इस बाबत बकायदा दिशा निर्देश भी जारी किया, जिसमें कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार अन्य दलों की आलोचना उनकी नीतियों और कार्यक्रमों, पिछले रिकॉर्ड और कार्य तक ही सीमित रहेगी।
यह भी पढ़े -साई सुदर्शन जल्द अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करेंगे रयान टेन डोशेट
आयोग ने सलाह दी कि नेताओं को असत्यापित आरोपों या विकृति के आधार पर अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना से बचना चाहिए। इसके अलावा, आयोग ने सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित प्रचार सामग्री के इस्तेमाल को लेकर भी राजनीतिक दलों को सलाह दी है। आयोग ने कहा है कि एआई आधारित प्रचार सामग्री के इस्तेमाल के दौरान दलों, नेताओं और उनके स्टार प्रचारकों को स्पष्ट रूप से यह बताना होगा कि ये ‘एआई आधारित सामग्री’ है। आयोग ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के किसी भी उल्लंघन से सख्ती से निपटा जाएगा।
Created On :   9 Oct 2025 6:10 PM IST