New Delhi News: मराठा सैन्य भूदृश्यों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा

- प्रधानमंत्री बोले- हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण
- रायगढ़ किले की अपनी यात्रा को किया याद
New Delhi News देश के वीरतापूर्ण इतिहास और सांस्कृतिक वैभव को गौरवान्वित करने वाले “मराठा सैन्य भूदृश्यों” को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के कारण मराठा साम्राज्य के सामरिक, स्थापत्य और ऐतिहासिक महत्व को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और यह हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी नागरिकों से इन किलों को देखने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मराठा साम्राज्य का ज़िक्र आते ही सुशासन, सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक कल्याण के आदर्श मन में आते हैं। इन महान शासकों ने हमें अन्याय के विरुद्ध न झुकने की प्रेरणा दी है।
2014 में रायगढ़ किले की अपनी यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा ,“ रायगढ़ की वह यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय है। मुझे वहां छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन करने का अवसर मिला।” उन्होंने सभी नागरिकों से इन किलों को देखने और मराठा इतिहास के बारे में जानने की अपील की।
Created On :   12 July 2025 6:25 PM IST