New Delhi News: ग्लोबल लेजिस्लेटिव समिट में भारत के 24 राज्यों के 130 से ज़्यादा प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा

ग्लोबल लेजिस्लेटिव समिट में भारत के 24 राज्यों के 130 से ज़्यादा प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
  • प्रतिनिधिमंडल से बढ़कर है यह : कराड
  • प्रतिनिधिमंडल में 130 निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं

New Delhi News. अमेरिका के बोस्टन में होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटर्स (एनसीएसएल) सम्मेलन में 130 से ज़्यादा भारतीय निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहा है। नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस भारत (एनएलसी भारत) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 24 से ज़्यादा राज्यों के विधान सभा सदस्य और विधान परिषद सदस्य शिरकत कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में 21 अलग-अलग राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल हैं। तीन दिवसीय यह सम्मेलन 6 अगस्त तक चलेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में 130 निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं, जो दुनिया के किसी भी सम्मेलन में भारतीय निर्वाचित प्रतिनिधियों की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी है। ये पहल अपने आप में अनोखी है, जिसका मकसद देशों के बीच जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना, कानून बनाने की क्षमता को बेहतर करना और उन्हें शासन-व्यवस्था एवं कानून निर्माण में दुनिया के सबसे अच्छे तरीकों से परिचित कराना है।

प्रतिनिधिमंडल से बढ़कर है यह : कराड

एनएलसी भारत के संस्थापक डॉ. राहुल कराड ने कहा कि ये एक प्रतिनिधिमंडल से कहीं बढ़कर है। ये भारत की लोकतांत्रिक ताकत और विविधता में एकता का एक जीता-जागता उदाहरण है — ऐसा पहली बार हुआ है कि विधायकों का इतना बड़ा और विविधतापूर्ण समूह इतने बड़े पैमाने पर दुनिया के साथ जुड़ने के लिए एक साथ आया हो। दरअसल इस आयोजन के पीछे की भावना — यानी कुछ नया सीखने, आगे बढ़ने और ज्ञान व दूर की सोच के साथ अगुवाई करने की चाहत ही लम्हे को और भी खास बना देती है। जब हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कदम रखते हैं, तो वे अपने निजी अरमानों के साथ-साथ देश के करोड़ों नागरिकों की उम्मीदों और सदियों पुरानी हमारी सभ्यता के मूल भाव को भी अपने साथ लाते हैं।

Created On :   6 Aug 2025 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story