New Delhi News: मुंबई और बीकानेर के बीच चलेगी सीधी ट्रेन, ट्रेन को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

मुंबई और बीकानेर के बीच चलेगी सीधी ट्रेन, ट्रेन को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
  • नई साप्ताहिक रेलगाड़ी को हरी झंडी
  • बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच चलेगी

New Delhi News. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच चलने वाले नई साप्ताहिक रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान के देशनोक स्टेशन से ट्रेन को रवाना करेंगे। यह ट्रेन महाराष्ट्र और राजस्थान को बेहतर ढंग से जोड़ने का काम करेगी। साथ ही इससे व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा। रेल मंत्रालय के मुताबिक गाड़ी संख्या 21903 प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 23:25 बजे रवाना होगी और मंगलवार को रात्रि 20:40 पर बीकानेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 21904 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को सुबह 8:50 बजे बीकानेर स्टेशन से खुलेगी और गुरूवार को सुबह 6:45 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, आनंद नाडियाड, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा और देशनोक स्टेशनों पर दिया गया है। गाड़ी में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 18 और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच होंगे। दो कोच लगेज और जनरल ब्रेकवान वाले होंगे। पूरी ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे।

Created On :   21 May 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story