New Delhi News: सात्विक ग्रीन एनर्जी ने पेश किए नए घरेलू और व्यावसायिक इन्वर्टर, कंपनी ने कहा - स्वच्छ ऊर्जा की शुरुआत

- सोलर फोटोवोल्टिक पैनल निर्माता सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
- उदय सीरीज ऑन-ग्रिड सोलर इन्वर्टर की नई श्रृंखला लॉन्च
- सौर ऊर्जा उत्पादन को अधिक कुशल ग्रिड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सकेगा
New Delhi News. सोलर फोटोवोल्टिक पैनल निर्माता सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपने ‘उदय सीरीज’ ऑन-ग्रिड सोलर इन्वर्टर की नई श्रृंखला लॉन्च की है। कंपनी का कहना है कि यह लॉन्च हरित ऊर्जा क्षेत्र में उसकी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इसके साथ अब वह केवल सोलर पैनल निर्माण तक सीमित नहीं रहकर एकीकृत सौर इकोसिस्टम समाधान विकसित करने की दिशा में अग्रसर है। इससे सौर ऊर्जा उत्पादन को अधिक कुशल ग्रिड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सकेगा।
‘उदय सीरीज’ में सिंगल-फेज इन्वर्टर आवासीय छतों के लिए तथा थ्री-फेज इन्वर्टर आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के लिए उपलब्ध हैं। इन इन्वर्टर्स में 99 प्रतिशत से अधिक उच्च एमपीपीटी दक्षता, मजबूत आईपी-65 प्रोटेक्शन, और ग्रिड कंप्लायंस जैसी अत्याधुनिक विशेषताएं शामिल हैं।
इस अवसर पर कंपनी के सीईओ प्रशांत माथुर ने कहा— “उदय सीरीज के लॉन्च के साथ सात्विक ग्रीन एनर्जी एक ऐसे भारत की राह बना रहा है, जहां हर घर, व्यवसाय और उद्योग स्वच्छ ऊर्जा से जुड़ सके। यह केवल एक नवाचार नहीं, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता, जलवायु नेतृत्व और सूर्य की असीम शक्ति के उपयोग की दिशा में एक बड़ा कदम है। भारत की हरित क्रांति में यह हमारा विश्वस्तरीय तकनीकी योगदान है। ‘उदय सीरीज’ स्वच्छ ऊर्जा के एक नए सवेरे की शुरुआत का प्रतीक है — यह सिर्फ मशीन नहीं, बल्कि आशा का माध्यम है, जो हर घर और उद्योग को सूर्य की शक्ति से ग्रिड में ऊर्जा भेजने में सक्षम बनाता है।”
शानदार रहे तिमाही नतीजे
मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। सात्विक ग्रीन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा लगभग साढ़े चार गुना बढ़कर 118.8 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21.1 करोड़ रुपये था। यह वृद्धि लगभग 460 प्रतिशत दर्ज की गई।
कंपनी के सीएफओ अबनी झा ने कहा— “पहली तिमाही का यह प्रदर्शन सात्विक के मजबूत परिचालन और वित्तीय अनुशासन का परिणाम है। कंपनी आने वाले समय में भी सतत विकास और नवाचार पर केंद्रित रहेगी।”
Created On :   9 Oct 2025 7:53 PM IST