New Delhi News: एनएचआरसी ने पालघर में दवा कंपनी में चार श्रमिकों की मौत के मामले का लिया संज्ञान

- महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और डीजीपी से दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
- दवा कंपनी में चार श्रमिकों की मौत का मामला
New Delhi News. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर के बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा निर्माण इकाई में नाइट्रोजन गैस के रिसाव से चार श्रमिकों की मृत्यु के मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
एनएचआरसी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। आयोग ने उन मीडिया रिपोर्टों पर स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि 21 अगस्त, 2025 को महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर के बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा निर्माण इकाई में नाइट्रोजन गैस के रिसाव से चार श्रमिकों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए। घटना के समय 36 श्रमिक मौजूद थे।
आयोग ने इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही आयोग ने रिपोर्ट में जांच की स्थिति, मृतक के निकटतम संबंधी को दिया गया मुआवजा (यदि कोई हो) तथा घायल श्रमिकों के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मांगी है।
Created On :   27 Aug 2025 9:41 PM IST