New Delhi News: प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरा, नवी मुंबई हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

- ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लेंगे हिस्सा
- नवी मुंबई हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन,
New Delhi News. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल (बुधवार) से दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक बुधवार यानी 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री लगभग 20 हजार करोड़ रूपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के चरण-1 का उद्घाटन करेंगे। नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे पीपीपी के तहत विकसित किया गया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों के लिए भारत के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप ‘मुंबई वन’ की शुरूआत करेंगे। इसके साथ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन का कार्यक्रम है।
इस अवसर पर मोदी वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। दोपहर लगभग 1.40 बजे दोनों देशों के प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल होंगे।
Created On :   7 Oct 2025 6:48 PM IST