एक देश-एक चुनाव: कोविंद कमेटी में शाह, अधीर रंजन शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मोदी सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर एक्शन मोड में आ चुकी है। 18 सितंबर से संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाने के बाद अब सरकार ने ‘एक देश-एक चुनाव’ की कमेटी के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी के अध्यक्ष होंगे तो केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित 7 सदस्य शामिल किए गए हैं।
सरकार ने इस कमेटी में बतौर सदस्य जिन्हें शामिल किया है, उनमें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस के पूर्व नेता व डीएपी के मुखिया गुलाम नबी आजाद, 15वंे वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी का नाम शामिल है। बता दें कि सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि सरकार ने ‘एक देश-एक चुनाव’ के मसले पर चर्चा कराने के लिए यह विशेष सत्र आहूत की है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि ‘एक देश-एक चुनाव’ पर गठित कोविंद कमेटी को अपनी रिपोर्ट देने में वक्त लग सकता है।
Created On :   2 Sept 2023 7:18 PM IST