New Delhi News: लॉन्च हुई भविष्य के लिए वायरों की नई सीरीज, बढ़ते तापमान का करेंगी मुकाबला

लॉन्च हुई भविष्य के लिए वायरों की नई सीरीज, बढ़ते तापमान का करेंगी मुकाबला
  • ज्यादा गर्म जगहों के लिए उपयुक्त है फ्लेमेक्स
  • सुपरेक्स ग्रीन में है हीट गार्ड टेक्नोलॉजी

New Delhi News. वायर व केबल बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल ने वायरों की एक नई रेंज लॉन्च की है। आज के दौर में खासकर जब तापमान बढ़ रहा है और बिजली की खपत भी बढ़ रही है, ऐसे में बदलते वक्त की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ये वायर बनाई गई हैं। इस नई सीरीज में फ्लेमेक्स एचआार-एफआर, सुपरेक्स ग्रीन एचआर एफआर और फायरेक्स एलएसओएच ईबीएक्सएल जैसे उत्पाद शामिल हैं।

लॉन्च के इस मौके पर आरआर काबेल के कार्यकारी निदेशक राजेश काबरा ने कहा, “जब घर स्मार्ट हो रहे हैं और तापमान बढ़ रहा है, तो वायरों को भी बदलना होगा। हमारी नई रेंज आज की ही नहीं, बल्कि आने वाले समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है- चाहे वो बढ़ता तापमान हो या ज्यादा बिजली का दबाव या फिर सुरक्षा और पर्यावरण की जिम्मेदारी।” ये तीनों वायर सुरक्षा, परफॉर्मेंस और पर्यावरण की रक्षा- तीनों में बेहतर हैं।

ज्यादा गर्म जगहों के लिए उपयुक्त है फ्लेमेक्स

फ्लेमेक्स एचआार-एफआर वायर बहुत ज्यादा गर्म जगहों के लिए खासतौर पर बनाई गई है। ये 20 प्रतिशत ज्यादा करंट ले सकती है और 85°C तक के तापमान पर भी सुरक्षित रहती है। इसमें हीट रेसिस्टेंस और फ्लेम रिटार्डेंसी दोनों होते हैं, जिससे ये ज्यादा सुरक्षित बन जाती है। साथ ही, ये वायर लचीली होती हैं जिससे इसे लगाना आसान होता है।

सुपरेक्स ग्रीन में है हीट गार्ड टेक्नोलॉजी

सुपरेक्स ग्रीन एचआर एफआर वायर में हीट गार्ड टेक्नोलॉजी होती है और यह आरईएसीएच व आरओएचएस जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनी है। मतलब यह कि इसमें 245 से ज्यादा हानिकारक रसायन नहीं होते। इसकी हरी पैकिंग इसे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाने की पहचान है। फायरेक्स एलएसओएच ईबीएक्सएल वायर सबसे कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर काम करती है। यह आम पीवीसी वायरों से 2 गुना ज्यादा बिजली का भार सह सकती है और 900°C तक पिघले बिना टिक सकती है।

Created On :   10 Aug 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story