New Delhi News: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में निकाली धन्यवाद यात्रा

आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में निकाली धन्यवाद यात्रा
  • पूर्व केन्द्रीय मंत्री गोयल ने निकाली धन्यवाद यात्रा
  • आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

New Delhi News. आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ पिछले दो वर्षों से आंदोलन चला रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को दिल्ली के विभिन्न रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के समर्थन में “धन्यवाद यात्रा” निकाली।आरडब्ल्यूए के सैकड़ों प्रतिनिधि मंडी हाउस चौक पर एकत्र हुए और इस निर्णय को न केवल मानव जीवन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया, बल्कि आवारा कुत्तों के हित में भी लाभकारी माना। उन्होंने कहा कि जो कुत्ते अब तक सड़कों पर बदहाल स्थिति में घूम रहे थे, उन्हें अब सुरक्षित शेल्टर होम में रखा जाएगा, जहां उन्हें बेहतर देखभाल मिल सकेगी।

गोयल ने तथाकथित “कुत्ता प्रेमियों” पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर उन्हें इन कुत्तों से इतना ही प्रेम है, तो वे इन्हें गोद क्यों नहीं लेते? आज तक एक भी कुत्ता प्रेमी ने एक भी आवारा कुत्ता गोद नहीं लिया।” उन्होंने कहा कि आज भी अगर हम स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन का काम तुरंत और तेजी से शुरू कर दें, तब भी दिल्ली की 8 लाख से अधिक आवारा कुत्तों की फौज सड़कों पर मौजूद रहेगी और काटने की घटनाएं जारी रहेंगी। इसलिए सबसे पहले कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर में रखना जरूरी है

Created On :   13 Aug 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story