अब बिजली चोरी की तो खैर नहीं

... no good to steal electricity
अब बिजली चोरी की तो खैर नहीं
अब बिजली चोरी की तो खैर नहीं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर इन्फोर्समेंट विंग के चलाए जा गए विशेष अभियान के तहत 3 जुलाई से 7 जुलाई तक सात टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के प्रकरण बनाए।

इस कार्रवाई में करीब 11 लाख 50 हजार रुपए की बिलिंग की है। पूर्व संभाग में 301 विद्युत कनेक्शन चैक किये गये, जिनमें 135 धारा के 46 प्रकरण एवं कुल प्रकरण 72 बनाये गये। इन्फोर्समेंट विंग केमहाप्रबंधक प्रकाश दुबे एवं आरके स्थापक ने बताया गया कि इस अविध में शहर के साथ-साथ रीवा शहर एवं सागर शहर में भी 7 निरीक्षण दल एवं 6 निरीक्षण दल विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बडी संख्या में बिजली चोरी के प्रकरण पकड़े जा रहे है।

Created On :   8 July 2017 8:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story