कुरई की अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्यवाही

1 0 trolley illegal dump sand and half a dozen big vehicles seized
कुरई की अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्यवाही
1 0 ट्रॉली अवैध डंप रेत व आधा दर्जन बड़े वाहन जब्त कुरई की अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्यवाही

डिजिटल डेस्क सिवनी । थाना कोतवाली व थाना कुरई की टीम ने अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त करते हुए 1 0 ट्रॉली अवैध डंप रेत व आधा दर्जन बड़े वाहन जब्त किए है । इस संबंध में बताया गया है कि पुलिस धीक्षककुमार प्रतीक द्वारा अवैध उत्खनन की गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में दिनांक 11/08/2021 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी से रेत का उत्खनन कर चोरी से ट्रैक्टर ट्राली में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है । उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) बरघाट के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली व थाना प्रभारी कुरई को मय पुलिस बल के साथ मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया । थाना कोतवाली एवं थाना कुरई की संयुक्त टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी पर दबिश हेतु रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेड की गई जिसमें पुलिस को ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी किनारे 01 ट्रैक्टर ट्राली में डोजर से चोरी की रेत भरते हुए मौके पर मिला तथा 02 व्यक्ति अपने - अपने ट्रेक्टर ट्रॉली में रेत भरकर ग्राम खैरघाट की ओर आते हुए मिले । जिन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: कमलेश धुर्वे , मनोहर डहरवाल एवं इमरान खान बताया । उक्त लोगों से रेत उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर तीनों लोगो द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया । पुलिस टीम द्वारा अवैध रेत एवं 03 ट्रैक्टर ट्रॉली मय रेत को विधिवत जप्त कर थाना कुरई में तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा धारा 379,414 भा.द.वि. , 4 , 21 खान एवं खनिज अधि 1957 , 53 म.प्र . गौण खनिज अधि के तहत 03 अलग - अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए । इसके अतिरिक्त टीम द्वारा खैरघाट बावनथड़ी नदी के घाट से 10 ट्रॉली अवैध डंप रेत को भी जप्त किया गया । गिरफ्तार आरोपी : - 1. कमलेश पिता भैयालाल धुर्वे निवासी रमली थाना कुरई । 2. मनोहर पिता चंदु डहरवाल निवासी हरदुली थाना कुरई । 3. इमरान पिता रियाज खान निवासी कुरई सिवनी । जप्त संपत्ति : - 1. 03 ट्रेक्टर ट्रॉली मय रेत कीमती 11,14,000 / - रुपये । 2. 01 ट्रेक्टर डोजर कीमती 5,00,000 / - रुपये । 3. 10 ट्रॉली डंप रेत कीमती 1,00,000 / - रुपये । कुल मशरुका : - कुल 17,14,000 / -रुपये ( सत्रह लाख चौदह हजार रुपये ) । 

Created On :   11 Aug 2021 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story