1 अरब खर्च फिर भी  जनता के हिस्से में दलदल

1 billion spent, still swamp in the share of the public
1 अरब खर्च फिर भी  जनता के हिस्से में दलदल
1 अरब खर्च फिर भी  जनता के हिस्से में दलदल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर को जब सीवर लाइन परियोजना में शामिल किया गया था, तब ऐसा लगा कि बस कुछ ही दिनों की बात है और पूरे शहर की जल-मल निकासी की व्यवस्था आसान हो जाएगी। गंदगी से निजात मिलेगी। सीवर लाइन के कार्य को पूरा करने के लिए ठेका कंपनी को 36 माह यानी तीन साल का समय दिया गया। इसे विडंबना ही कहें कि 14 साल बीतने के बाद भी लोगों की उम्मीद अधूरी है। तकरीबन एक अरब रुपए खर्च हो चुके हैं और महज खुदी हुई व कीचड़ से लथपथ सड़कें ही शहर वासियों के हिस्से में आई हैं। अब तक इसका महज 50 फीसदी काम ही हो पाया है। हालाँकि वर्ष 2015 में यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कर लिया गया है। अधिकारियों का दावा है कि अगले दो साल में इस कार्य को अंजाम तक पहुँचा दिया जाएगा। जानकारों के अनुसार फिलहाल शहर के पॉश एरिये से लेकर गली-कूँचों तक सीवर का काम चल रहा है। बारिश एक तरह से चालू हो गई है लेकिन अभी तक मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे कुछ सड़कें जानलेवा बन गई हैं। अब अधिकारी कह रहे हैं कि नई खुदाई का काम नहीं होगा और मरम्मत कराई जाएगी लेकिन मरम्मत का कार्य कब से प्रारंभ होगा इसका ठोस जवाब किसी के पास नहीं है। हालाँकि निगमायुक्त संदीप जीआर ने शुक्रवार को सीवर से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधार के निर्देश दिए।
इनका कहना है
सीवर लाइन और स्मार्ट सिटी के जो भी प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं उनसे जनता को परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा। स्मार्ट सिटी के भी जो कार्य हैं उनकी गति बढ़ाई जा रही है।
-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री नगर निगम

Created On :   12 Jun 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story