- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खिलौना व्यवसायी पत्नी से माँग रहा 1...
खिलौना व्यवसायी पत्नी से माँग रहा 1 करोड़ रुपए - महिला ने केन्ट थाना में दर्ज कराई ससुराल पक्ष पर एफआईआर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अकोला महाराष्ट्र की रहने वाली एक महिला ने सदर स्थित अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज में 1 करोड़ रुपए लाने के लिए प्रताडि़त करने संबंधी एफआईआर केन्ट थाना में दर्ज करवाई है। उसका आरोप है कि उसका पति गलगला बाजार में खिलौने की होलसेल दुकान चलाता है और अब व्यवसाय करने मायके से 1 करोड़ रुपए लाने लगातार प्रताडि़त कर रहा है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से उसकी सास, ससुर, ननद एवं नंदोई भी लगातार मारपीट कर उसे परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बीते 3 मार्च को मूलत: अकोला में रहने वाली समायरा बेलानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका विवाह सदर केन्ट स्थित महावीर कम्पाउण्ड मकान नंबर 44 बंगला नंबर 6 में रहने वाले दर्शन बेलानी के पुत्र मनोज बेलानी से पूरे रीति-रिवाज के साथ 11 जुलाई 2018 को हुआ था। िखलौने का होलसेल व्यवसाय चलाने वाला उसका पति विवाह के कुछ दिनों बाद से ही सास हेमा बेलानी, ससुर दर्शन बेलानी, ननद सोनल जेसवानी और उसके पति तुलसी जेसवानी के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपए मायके से लाने प्रताडि़त करने लगा।
2 मार्च को सबने मिलकर की मारपीट
महिला का आरोप है कि उसके पति द्वारा बीते 2 मार्च की रात 11 बजे यह कहते हुए पहले तो उसे धमकी दी गई कि उसने एक नई दुकान खरीदी है और आगे का व्यवसाय करने यदि उसने एक करोड़ रुपए नहीं लाए तो वह उसे वापस मायके छोड़ आएगा। इसके बाद उसके सास, ससुर, ननद एवं नंदोई द्वारा एक राय होकर उसके साथ काफी देर तक मारपीट भी की गई और उसके पिता सुरेश आहूजा को फोन कर जल्द ही रुपए देने का दबाव भी बनाने लगे। इसके बाद किसी तरह महिला ने भागकर स्वयं को बचाया और दूसरे दिन पुलिस को आपबीती बताई।
Created On :   6 March 2021 3:19 PM IST