- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बारकोड स्केन करते ही खाते से निकल...
बारकोड स्केन करते ही खाते से निकल गए 1 लाख 37 हजार रू.
डिजिटल डेस्क कटनी । पानी का आरओ बेचने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेना एक युवक को इस कदर मंहगा पड़ा कि वह 1 लाख 37 हजार रुपए की राशि गंवा बैठा। इसकी शिकायत पीडि़त सुधीर सोनी निवासी कटनी ने कोतवाली में दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि प्रार्थी पानी का आरओ बेचने के लिए फोटो के माध्यम से एक कंपनी में जानकारी डाली। 15 दिसम्बर को एक मोबाइल से फोन करते हुए प्रार्थी को यह जानकारी दी गई कि उसके आरओ का सौदा हो गया है। आनलाइन पेमेंट के लिए बार कोड को स्केन करना पड़ेगा। युवक ने जैसे ही बार कोड स्केन कियाए उसके बाद उसके दोनों खातों से क्रमशरू 44979 और 92987 रुपए की राशि कट गई। बाद में जब दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि बार कोड को फिर से स्केन करें। मोबाइल पर मैसेज आने से जब राशि के बारे में संपर्क किया गया तो उन्होने यह कहा कि धोखे से राशि कट गई है। यह राशि वापस कर दी जाएगी। चार दिन बीतने के बावजूद प्रार्थी के खाते में फूटी कौड़ी नहीं आई है।
इनका कहना है
यह शिकायत कोतवाली पर आई है। साईबर शाखा को जांच करने के लिए कहा गया है।
. विजय विश्वकर्मा नगर निरीक्षक
Created On :   21 Dec 2019 5:28 PM IST