- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकर से उड़ाए 1 लाख 86 हजार - दैनिक...
लॉकर से उड़ाए 1 लाख 86 हजार - दैनिक वेतन भोगी कर्मी पर शक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम खमदेही स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के लॉकर से 1 लाख 86 हजार रुपये गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी है। रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचे शाखा के मैनेजर ने बैंक के ही एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी पर रकम गायब करने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लॉकर से रुपये गायब होने की जाँच शुरू कर दी है। इस मामले में उक्त कर्मी से पूछताछ की गयी है। नेपियर टाउन निवासी विकास रंजन उम्र 46 वर्ष ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि वे इलाहाबाद बैंक पाटन में सहायक मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। मंडलीय कार्यालय के निर्देश पर खमदेही बैंक शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 4 जनवरी को बैंक में लेन-देन करने के लिए 5 लाख रुपये इलाहाबाद बैंक शहपुरा शाखा से लेकर आये थे। लेन-देन करने के बाद शाम को 1 लाख 86 हजार रुपये बचे थे। इस रकम को दैनिक वेतन भोगी कर्मी रामसेवक को देकर बैंक के लॉकर में रखवाए और बैंक बंद करके आ गये थे। उसके बाद सोमवार की सुबह बैंक शाखा में चोरी होने की जानकारी लगी तो वे बैंक शाखा पहुँचे वहाँ पर दैवेभो रामसेवक भी बाहर खड़ा था और शटर के दोनों ताले खुले हुए समीप ही पड़े हुए थे। अंदर जाकर देखा तो बैंक में सामान व्यवस्थित रखा था। जब उन्होंने लॉकर का हैंडिल घुमाया तो लॉकर खुल गया और उसमें रखे 1 लाख 86 हजार रुपये गायब थे। बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक शाखा के शटर की एक चाबी उसके एवं दूसरी चाबी रामसेवक के पास थी। उन्होंने रामसेवक पर रुपये गायब करने की शंका जताई है।
इनका कहना है
शिकायत पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
शिवराज सिंह, टीआई पाटन
Created On :   7 Jan 2020 6:08 PM IST