- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीवर लाइन कार्य में लापरवाही...
सीवर लाइन कार्य में लापरवाही ठेकेदार पर लगा 1 लाख जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नेहरू गार्डन के सामने सीवर लाइन के कार्य में की गई लापरवाही के चलते गतदिवस एक कार चालक की जान जाते बची। इसे देखते हुए शुक्रवार को निगमायुक्त ने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने पर ठेकेदार आनन्द एसोसिएट पर 1 लाख रुपयों का जुर्माना ठोंक दिया। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि अब सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन नहीं िकया गया तो इससे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम द्वारा सीवर लाइन डालने हेतु मेसर्स आनंद एण्ड एसोसिएट्स को कार्यादेश जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत ठेकेदार द्वारा नेहरू गार्डन के सामने अंडर ग्राउंड सीवर लाइन डाली जा रही है। यहाँ सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं थे। जिससे गुरुवार को एक कार कार्य स्थल तक पहुँच गई और वहाँ खोदे गए गड्ढे में गिर गई। शुक्र था िक सवार को चोट नहीं पहुँची लेकिन इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए शुक्रवार को निगमायुक्त संदीप जीआर एवं सीवर लाइन के इंचार्ज व कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। मौके पर पाया गया कि मेसर्स आनंद एण्ड एसोसिएट द्वारा निर्माण स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग नहीं की गई एवं सुरक्षा के मापदण्ड को नहीं माना गया है। इससे ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है। जिसके कारण मेसर्स आनंद एण्ड एसोसिएट के ऊपर 1 लाख रुपयों का जुर्माना अधिरोपित किया गया है तथा हिदायत दी गई है कि भविष्य में सभी निर्माण स्थलों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग के साथ-साथ सुरक्षा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। ठेकेदार को यह भी हिदायत दी गई है कि यदि कार्य के दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही उजागर होती है और उस लापरवाही के कारण घटना, दुर्घटना घटती है तो ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण जवाबदारी उसी की होगी।
Created On :   24 July 2021 6:04 PM IST