- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मुजफ्फरपुर-बलसाड एक्सप्रेस में 10...
मुजफ्फरपुर-बलसाड एक्सप्रेस में 10 लाख की चोरी

डिजिटल डेस्क सतना। मुजफ्फपुर-बलसाड एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से अज्ञात बदमाशों ने नगदी व लाखों के गहनों से भर लेडीज पर्स मार दिया, जिससे ट्रेन में हडक़म्प मच गया। वहीं कंट्रोल रूम से मिले निर्देश पर सतना जीआरपी ने रनिंग टे्रन में जीरो पर एफआईआर लेकर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि केन्द्रशासित प्रदेश दादर-नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में नौकरी करने वाले अविनाष मिश्रा 28 वर्ष मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। वह अपने पिता सतीष कुमार मिश्रा, मां, बहन व पत्नी के साथ मुजफ्फपुर से 19052 श्रमिक एक्सप्रेस के एस-1 कोच में सवार होकर बलसाड की यात्रा कर रहे थे। सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रेन जब छपरा स्टेशन पहुंचने वाली थी, तब उनकी मां बर्थ क्रमांक 17 पर पर्स रखकर सो गईं। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर लगी तो आवाज से महिला की नींद खुल गई। लेकिन तब सीट पर पर्स नहीं मिला तो उन्होंने पति व बेटे को अवगत कराया, जिन्होंने आसपास तलाश करने के बाद टिकट निरीक्षक व पेट्रोलिंग स्टॉफ से शिकायत की, पर किसी से मदद नहीं मिली। लिहाजा अविनाष ने हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित कर दिया, जिस पर छपरा से लेकर सतना तक हर स्टेशन में जीआरपी को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए, पर जब तक ट्रेन बिहार और उत्तरप्रदेश की सीमा में रही, एक सिपाही तक उनके पास नहीं आया। अंतत: 10 घंटे की देरी से श्रमिक एक्सप्रेस सतना पहुंची, तब जीआरपी के एक स्टॉफ ने पीडि़तों के पास पहुंच कर बयान दर्ज किए। समय कम होने के चलते पुलिसकर्मी को जबलपुर तक रनिंग ट्रेन में एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।
मोबाइल, नगदी व गहने उड़ाए
अपनी रिपोर्ट में अविनाष ने पुलिस को बताया कि पर्स में 2 मंहगे मोबाइल, 3 हजार नगद, सोने की अंगूठी, हार, चेन, मंगलसूत्र, कान के झुमके, बाली समेत 10 लाख से ज्यादा के गहने रखे थे। यह परिवार मुजफ्फपुर में एक शादी समारोह से लौट रहा था। जीआरपी ने एफआईआर लेकर आगे की जांच के लिए छपरा भेजने की तैयारी कर ली है।
Created On :   13 Dec 2017 1:43 PM IST