गाज गिरने से मासूम समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल

10 people of same family injured in fall of Celestial Lightning
गाज गिरने से मासूम समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल
गाज गिरने से मासूम समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल

डिजिटल डेस्क सतना। धारकुंडी थाना अंतर्गत कारीगोही गांव में गाज गिरने से मासूम समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  दोपहर से ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया था। तेज हवा और बूंदा-बांदी के साथ बादल गरज रहे थे। जिसके चलते गांवों में ज्यादातर लोग घरों में दुबक गए थे।

ऐसे ही लोगों में कारीगोही नई बस्ती का साकेत परिवार भी शामिल था जो झोपड़े में छिपा था। इस बीच शाम करीब 5 बजे गरज-चमक के साथ झोपड़े के पास लगे पेड़ पर गाज गिर गई। जिसकी धमक से 4 वर्षीय बच्ची और 7 महिलाओं समेत 10 लोग बेहोश हो गए। यह बात जब परिजन को पता चली तो डायल 100 पर खबर कर दी, लिहाजा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर रवाना कर दिया जहां उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

ये है घायल 
आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोग घायल हुए । जिनमें साक्षी पुत्री सुरेश 4 माह,  जमुनिया पति जुगुल साकेत 60 वर्ष, सुशीला पति देवराज साकेत 35 वर्ष, सुखुआ पुत्र देवराज, देवराज पुत्र जुगुल प्रसाद साकेत 38  वर्ष, रानी साकेत पति मनमोहन 35 वर्ष, प्रीती  पुत्री देवराज साकेत 18 वर्ष,सरस्वती साकेत पति राजेश 22 वर्ष और सोनम पति सुरेन्द्र साकेत 20 वर्ष, माला साकेत पति सुरेश 22 वर्ष शामिल हैं।

घायलों को अस्पताल लाने में धारकुंडी पुलिस के साथ सभापुर थाने के आरक्षक भागीरथ मीणा और विकास सिंह की अहम भूमिका रही। गंभीर हालत को देखते हुए प्रीती,सरस्वती,माला, देवराज, साक्षी व जमुनिया को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेज हवा और बूंदा-बांदी के साथ बादल गरज रहे थे जिसके चलते गांवों में ज्यादातर लोग घरों में दुबक गए थे। 

 

Created On :   14 May 2018 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story