महाकोशल कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराने पहुँचे 10 छात्रों का तापमान मिला ज्यादा

10 students reached for verification of documents in Mahakoshal College
महाकोशल कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराने पहुँचे 10 छात्रों का तापमान मिला ज्यादा
महाकोशल कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराने पहुँचे 10 छात्रों का तापमान मिला ज्यादा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाकोशल कॉलेज में मंगलवार को दस्तावेजों का सत्यापन कराने पहुँचे 10 छात्रों का तापमान निर्धारित सीमा से अधिक मिला। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को लौटा दिया गया, उन्हें तापमान कम होने पर कॉलेज आने की सलाह दी गई है। शहर में कोरोना के फैलाव को देखते हुए दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे  प्राध्यापकों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। थर्मल सक्रीनिंग में जिन छात्रों का तापमान सामान्य मिल रहा है, उनके ही दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।  
रादुविवि की ऑनलाइन जनसुनवाई में शामिल हुए चार छात्र - रादुविवि द्वारा मंगलवार को आयोजित ऑनलाइन जनसुनवाई में चार छात्र शामिल हुए। पहला प्रकरण परीक्षा के संबंध में, दूसरा प्रकरण छात्रावास को लेकर, तीसरा प्रकरण अकादमिक सत्र और चौथा प्रकरण छात्रवृत्ति को लेकर था। कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र और प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने छात्रों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। 
एमएड में 22 सीटें खाली 
राज्य विज्ञान शिक्षा केन्द्र में सेवारत शिक्षकों के लिए एमएड की 50 में से 22 सीटें खाली रह गई हैं। केवल 28 सेवारत शिक्षक ही एमएड के लिए पात्र पाए गए हैं। इसको देखते हुए राज्य विज्ञान शिक्षा केन्द्र की संचालक डॉ. कामायनी कश्यप ने राज्य शिक्षा केन्द्र को नियमों में छूट देने का प्रस्ताव भेजा है। शिक्षकों का कहना है कि एमएड करने के लिए शिक्षक की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसके साथ ही 9वीं से लेकर 12 वीं तक पढ़ाने का तीन वर्ष का अनुभव और पीजी में 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता लागू की गई है। 
जनेकृविवि ने विकसित की तीन फसलों की नई प्रजातियाँ 
जनेकृविवि को चना, अलसी और विसिया फसलों की नई प्रजातियाँ विकसित करने में सफलता मिली है। फसलों की तीन नई प्रजातियों को केंद्रीय उप समिति कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अधिसूचित और विमोचन के लिए अनुमोदित कर दिया है। कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने इस सफलता का श्रेय टीम वर्क को दिया है। 

Created On :   12 Aug 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story