- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- देशमुख के दोनों सहयोगियों के खिलाफ...
देशमुख के दोनों सहयोगियों के खिलाफ आरोप पत्र हुआ दाखिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लांड्रिग से जुड़े मामले को लेकर राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के दो सहयोगियों के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में दस्तावेजी सबूतों के साथ आरोपपपत्र दायर किया गया है। ईडी ने जिन दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है, उसमें देशमुख के खास रहे संजीव पलांडे (अतिरिक्त जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी) व निजी सहायक कुंदन शिंदे का नाम शामिल है। जून 2021 को ईडी ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में हैं। आरोपी शिंदे के वकील एजाज खान ने कहा कि अब तक उन्हें ईडी की ओर से दायर किए गए आरोपपत्र की प्रति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल 6 जुलाई 2021 से न्यायिक हिरासत में हैं। उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई है और अब आरोपपत्र दायर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार व अपने पद के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने भी देशमुख व उनके सहयोगियों के खिलाफ अपनी जांच शुरु की है। इस मामले को लेकर ईडी देशमुख के खिलाफ पांच समन जारी कर चुकी है लेकिन वे एक बार भी ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं।
Created On :   23 Aug 2021 9:00 PM IST