- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुरक्षा कर्मी के खाते में पहुंचे...
सुरक्षा कर्मी के खाते में पहुंचे 100 करोड़ रुपए, इतनी बड़ी रकम देखकर पसीने छूटे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दो, चार, और दस हजार रुपए का बैलेंस रहने वाले खाते में अचानक अगर 100 करोड़ की रकम आ जाए तो...! मौजूदा बैलेंस में इतने सारे डिजिट देखकर उस सुरक्षा कर्मी की आंखे खुली की खुली रह गईं और पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके खाते में यह भूचाल आया। इतनी बड़ी रकम का साइड इफैक्ट यह हुआ कि जीसीएफ के सुरक्षा कर्मी को चक्कर आने लगा। खुद को संभालने के बाद कर्मचारी सीधे बैंक भागा लेकिन देर शाम तक यह जवाब नहीं मिल पाया कि गड़बड़ी कहां और कैसे हुई?
गन कैरिज फैक्टरी के सुरक्षा इंतजाम में अहम किरदार निभाने वाली डिफेंस सिक्यूरिटी कॉपर्स (डीएससी) के एक जवान की हालात उस वक्त बिगड़ गई जब एटीएम से निकलने वाली स्लिप उसके हाथ में आई। बकाया रकम में आधा दर्जन से ज्यादा अंकों की कतार देख सुरक्षा कर्मी थापा के होश उड़ गए। सहकर्मियों के अनुसार सुरक्षा कैबिन से निकलने के बाद उसने पसीना पोंछा और फिर वहीं सन्नाकर बैठ गया।सुरक्षा कर्मी के खाते में पहुंचे 100 करोड रुपए।
सहकर्मी बोले, बैंक पहुंचो
बाद में सुरक्षा कर्मी ने अपने सहयोगियों को यह बात बताई, स्लिप दिखाई तो 99,99,99,642 रुपए की बैलेंस रकम देख उनकी भी हैरानी का ठिकाना न रहा। कुछ कर्मचारियों ने श्री थापा को समझाइश दी कि बैंक में पहुंचकर ही, सही स्थिति का पता चल सकेगा। सुरक्षा कर्मी बगैर देर किए पनेहरा स्थित एसबीआई की ब्रांच में पहुंच गया और अधिकारियों के सामने पूरा ब्यौरा रखा।
28,230 की बल्क पोस्टिंग भी
सुरक्षा कर्मी के खाते में गड़बड़ी का खेल भले ही हर बार हाई वोल्टेज रहा लेकिन अंकों का कारनामा पहले भी होता रहा है। जानकारी के अनुसार थापा के अकाउंट में हाल ही में 30 दिसंबर को 28,230 रुपए की बल्क पोस्टिंग की गई थी। सहकर्मियों का कहना है कि खाताधारक को इस बारे में कुछ भी अता-पता नहीं है।
Created On :   31 Jan 2018 1:05 PM IST