- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सौ करोड़ रुपए से सँवरेगा सिस्टम -...
सौ करोड़ रुपए से सँवरेगा सिस्टम - अंडरग्राउंड होंगी बिजली की लाइनें
तीन जिलों का पॉवर सिस्टम सुधारने तैयार हो रही 3 सौ करोड़ रुपए की डीपीआर, शासन की स्वीकृति के बाद होगा काम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत नए सिरे से विद्युत सिस्टम को सँवारने की तैयारी हो रही है। इसके तहत जबलपुर शहर की पूरी विद्युत लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी। इस कार्य में सौ करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान है। हालाँकि कंपनी क्षेत्र के जबलपुर के साथ ही तीन जिलों रीवा और सागर का भी विद्युत सिस्टम सुधारने के लिए तीन सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) लगभग तैयार हो तैयार हो गई है। फरवरी के पहले सप्ताह में इसे पूरा करके अंतिम स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। जानकारों की मानें तो प्रोजेक्ट में उन क्षेत्रों को प्रमुखत: से शामिल किया गया है जहाँ घनी आबादी है और बिजली के पोल व ट्रांसफॉर्मर लगाना मुश्किल हो रहा है। कई बार आँधी और बारिश के चलते विद्युत लाइनें टूटने या फॉल्ट आने पर भी ऐसे इलाकों में काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं साल में तीन बार मेंटेनेंस पर भी राशि खर्च करनी पड़ती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही पूरे सिस्टम को अंडरग्राउंड किया जा रहा है।
इनका कहना है
शासन के निर्देश पर अंडरग्राउंड केबलीकरण के लिए करीब 60 फीसदी डीपीआर तैयार हो गई है। जल्द ही पूरा कर इसे शासन को भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव के तहत एलटी व 11 केवी लाइन अंडरग्राउंड होगी।
-अभय विश्नोई, जीएम आईपीडीएस
Created On :   29 Jan 2021 2:52 PM IST