- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हायर सेकेंडरी कक्षाओं में सौ फीसदी...
हायर सेकेंडरी कक्षाओं में सौ फीसदी रहा परीक्षा परिणाम, इसलिए कॉलेजों में ज्यादा होंगे रजिस्ट्रेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के चलते इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम सौ फीसदी रहा है। कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी कॉलेजों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन कराएँगे। प्रवेश के लिए अधिक आवेदन होने पर कॉलेज अपने अनुसार 15 प्रतिशत सीटें बढ़ा सकते हैं। इन सीटों पर उन विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जिनका रजिस्ट्रेशन पहले से हो चुका हो और किसी वजह से उनका चयन प्रवेश के लिए नहीं हो सका। कॉलेजों में ई-प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विद्यार्थी 7 कॉलेजों की च्वॉइस फिलिंग के साथ रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी विद्यार्थियों को कॉलेजों के चक्कर नहीं काटने होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सत्यापन भी ऑनलाइन ही कराना है। कॉलेज प्रशासन की चिंता स्कूलों के परीक्षा परिणामों ने बढ़ा दी है। प्रथम चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 12 अगस्त तक चलेगी। वहीं ई-सत्यापन 14 अगस्त तक करा सकेंगे, साथ ही प्रथम चरण की सीट आवंटन एवं कट ऑफ 20 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं 25 अगस्त तक ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा।
सरकारी कॉलेज पहली पसंद- छात्र-छात्राओं की पहली पसंद सरकारी कॉलेज हैं इनमेें साइंस, महाकोशल, होमसाइंस व मानकुँवरबाई कॉलेज
शामिल हैं। पारंपरिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पहली च्वॉइस में ये कॉलेज जरूरत शुमार हो रहे हैं।
Created On :   3 Aug 2021 5:51 PM IST