सरपंचों के लिए 1007, सदस्यों के लिए 6,210 प्रत्याशी मैदान में डटे, नामांकन वापसी के साथ चित्र स्पष्ट

1007 candidates for sarpanches, 6,210 candidates for members
सरपंचों के लिए 1007, सदस्यों के लिए 6,210 प्रत्याशी मैदान में डटे, नामांकन वापसी के साथ चित्र स्पष्ट
गोंदिया  सरपंचों के लिए 1007, सदस्यों के लिए 6,210 प्रत्याशी मैदान में डटे, नामांकन वापसी के साथ चित्र स्पष्ट

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. आगामी 18 दिसंबर को जिले में हाेने जा रहे 348 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 7 दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी की तिथि समाप्त होने के साथ ही मैदान में खड़े उम्मीदवारों का चित्र स्पष्ट हो गया। नामांकन वापसी के अंतिम दिन 348 सरपंच पद के लिए नामांकन भरने वाले कुल 1262 उम्मीदवारों में से 255 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिए जाने से 1007 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं। इससे स्पष्ट हो गया कि सरपंच पद के चुनाव में अधिकांश स्थानों पर बहुकोणीय संघर्ष होगा। वहीं नामांकन वापसी के अंतिम दिन ग्राम पंचायत सदस्यों की  3022 सीटों के लिए नामांकन भरने वाले 6705 उम्मीदवारों में से 495 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अब 3022 सीटों के लिए कुल 6210 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं।  इससे स्पष्ट है कि सदस्य पदों के चुनाव के लिए लगभग सभी स्थानों पर दो उम्मीदवारों के बीच सीधा संघर्ष होगा। कुछ स्थानों पर त्रिकोणीय संघर्ष भी हाे सकता है। 

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील मंे 71 ग्राम पंचायतों के 724 पदों के लिए अब 1626 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उसी प्रकार गोरेगांव तहसील की 30 ग्राम पंचायतों के 252 सदस्य पदों के लिए 511, अर्जुनी मोरगांव तहसील की 40 ग्राम पंचायतों के 338 पदों के लिए 667, देवरी में 25 ग्राम पंचायतों की 234 सीटों के लिए 367, सड़क अर्जुनी में 43 ग्राम पंचायतों की 347 सीटों के लिए 664, सालेकसा की 31 ग्राम पंचायतों की 263 सीटों के लिए 495, आमगांव में 34 ग्राम पंचायतों की 262 सीटों के लिए 578 एवं तिरोड़ा तहसील में 74 ग्राम पंचायतों की 592 सीटों के लिए 1305 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 

उसी प्रकार सरपंच पदों के लिए गोंदिया तहसील में 71 सीटों के लिए 231, गोरेगांव में 30 सीटों के लिए 68, अर्जुनी मोरगांव में 40 सीटोें के लिए 133, देवरी में 25 सीटों के लिए 79, सड़क अर्जुनी में 43 सीटों के लिए 126, सालेकसा में 31 सीटों के लिए 82, आमगांव में 34 सीटों के लिए 80 एवं तिरोड़ा तहसील में सरपंच पद की 74 सीटों के लिए 208 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। नामांकन वापसी के साथ अब सभी गांवों में प्रत्यक्ष चुनाव प्रचार शुरू हो गया है तथा उम्मीदवार एवं उनके समर्थक मतदाताओं से सीधा संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिए आव्हान करते नजर आ रहे हैं। अब किस उम्मीदवार  को मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा एवं किसे चुनाव मैदान से वापस घर लौटना होगा। यह तो 20 दिसंबर को मतगणना के साथ ही स्पष्ट होगा  फिलहाल सारे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है और जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आएगी वैसे-वैसे चुनावी रणसंग्राम भी तेज होगा। 

नाना की टोपली, विनोद की चाबी की मांग बढ़ी

जिले में 348 ग्राम पंचायतो के सरपंच व सदस्यों का चुनाव 18 दिसंबर को होने जा रहा है। अधिकृत उम्मीदवारों को 7 दिसंबर को चुनाव अधिकारी द्वारा 190 चिन्हांे का वितरण किया गया है लेकिन उम्मीदवारों ने सबसे अधिक टोपली व चाबी चुनाव चिन्ह को पसंद करते हुए अपने आवेदन पत्रों के माध्यम से मांग की गई है। ऐसी कोई ग्राम पंचायत नहीं है जहां पर टोपली व चाबी चिन्ह न हो। क्योंकि वर्तमान विधायक नाना पटोले जब निर्दलीय चुनाव लड़े थे तब उनका चुनाव चिन्ह टोपली था। वहीं निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल ने चाबी चिन्ह पर चुनाव जीता था। यही एक कारण है कि इन दो चिन्हों की अधिक मांग उम्मीदवारों ने की है। बता दें कि जिले की 348 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिए 1263 व 2924 सदस्य पदों के सीटों के लिए 6863 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिन्हें चुनाव चिन्ह का वितरण 7 दिसंबर को देर शाम तक किया गया है। चुनाव विभाग ने 190 चिन्ह रखे थे 
 

 

Created On :   9 Dec 2022 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story