राज्य की जेलों में 1043 कैदी कोरोना संक्रमित, 6 कैदियों की जा चुकी है जान. 302 कर्मचारी पॉजिटिव 

1043 prisoners are corona infected In the jails of state
राज्य की जेलों में 1043 कैदी कोरोना संक्रमित, 6 कैदियों की जा चुकी है जान. 302 कर्मचारी पॉजिटिव 
राज्य की जेलों में 1043 कैदी कोरोना संक्रमित, 6 कैदियों की जा चुकी है जान. 302 कर्मचारी पॉजिटिव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की विभिन्न जेलों में बंद 1043 कैदी अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं साथ ही जेल में तैनात 302 कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है। राज्य के कारागृह  विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोरोना संक्रमण के चलते अब तक छह कैदियों की जान भी जा चुकी है। राहत की बात यह है कि किसी जेलकर्मी के लिए अब तक यह बीमारी जानलेवा साबित नहीं हुई है। कारागृह विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए गए कैदियों में से 818 जबकि जेलकर्मियों में से 271 अब तक ठीक हो चुके हैं और मौजूदा समय में 225 कैदी और 31 जेलकर्मी  ही कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। राज्य की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं। कोरोना संक्रमण के चलते भीड़भाड़ कम करने के लिए कम गंभीर अपराधों में जेल में बंद कुछ कैदियों को पैरोल और जमानत पर छोड़ने का फैसला किया गया था। इस फैसले के तहत उच्च अधिकार समिति की सिफारिश पर अब तक 10 हजार 480 कैदियों को जेल से रिहा किया जा चुका है। इनमें से 2 हजार 444 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है जबकि बाकियों को जमानत पर रिहा किया गया है।

24 घंटे में 112 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित

राज्य में पिछले 24 घंटों में 112 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि दो संक्रमित पुलिसकर्मियों की जान चली गई है। राज्य मेंं अब तक 128 पुलिसकर्मियों की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 12495 पुलिसवाले कोरोना संक्रिमित हो चुके हैं जिनमें से 10111 बीमारी को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा समय में 2256 पुलिस वालों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 
 
 
 

Created On :   18 Aug 2020 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story