10वीं-12वीं के छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए बगैर परीक्षा मिलेंगे अंक

10th-12th students will get marks for sports competitions without examination
10वीं-12वीं के छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए बगैर परीक्षा मिलेंगे अंक
नहीं हो सकी प्रतियोगिता   10वीं-12वीं के छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए बगैर परीक्षा मिलेंगे अंक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को पिछली कक्षाओं की खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के आधार पर रियायत अंक प्रदान किए जाएंगे। सोमवार को राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल का अंक देने के संबंध में महाराष्ट्र बोर्ड को निर्देश दिया है। स्कूली शिक्षामंत्री गायकवाड ने बताया कि कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को कक्षा 7 वीं और 8 वीं में खेल स्पर्धा में शामिल होने के आधार पर साल 2021-22 के लिए रियायत अंक दिए जाएंगे। जबकि कक्षा 12 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं और 10 वीं के खेल में भाग लेने के आधार पर रियायत अंक दिए जाएंगे। गायकवाड ने कहा कि कोरोना संकट के चलते यह फैसला लिया गया है। यह फैसला केवल साल 2021-22 की परीक्षा के लिए लागू रहेगा। 
 

Created On :   21 Feb 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story