- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एलिमेंट्री ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा के...
एलिमेंट्री ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा के लिए 10वीं के छात्रों को मिलेंगे अंक, इस साल नहीं हो सकी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते एलिमेंट्री ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा नहीं दे सकने वाले साल 2021-22 के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को अतिरिक्त रियायत अंक मिल सकेंगे। राज्य सरकार ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों को केवल इंटरमीडिएट ड्राइंग ग्रेड परीक्षा में प्राप्त श्रेणी के आधार पर अतिरिक्त रियायत अंक देने के लिए मंजूरी दी है। सोमवार को राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई असामान्य परिस्थिति यह फैसला लिया गया है। यह फैसला केवल शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए लागू रहेगा। सरकार के अनुसार राज्य में साल 2017 में शास्त्रीय कला, लोककला और चित्रकाल के क्षेत्र में दक्ष विद्यार्थियों को अतिरिक्त रियायत अंक देने की संशोधित कार्य पद्धति लागू है। इसके तहत विद्यार्थियो को एलिमेंटरी परीक्षा दिए बिना ड्राइंग ग्रेड परीक्षा में अंक नहीं दिया जा सकता है लेकिन कोरोना संकट में साल 2020-21 में रेखा कला परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका। इस कारण विद्यार्थियों को एलिमेंटरी परीक्षा देने के लिए मौका नहीं मिल सका। इसलिए ऐसे विद्यार्थियों को केवल इंटरमीडिएट ड्राइंग ग्रेड परीक्षा में प्राप्त श्रेणी के आधार पर अतिरिक्त रियायत अंक देने का फैसला किया गया है।
Created On :   21 Feb 2022 9:24 PM IST